'विक्रम' को देखकर बोला 'प्रज्ञान'- 'Smile Please', चांद से आई ऐसी तस्वीर, ISRO भी नहीं रोक पाया खुशी
Pragyan rover clicks image of Vikram lander: स्पेस एजेंसी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘स्माइल प्लीज (कृपया मुस्कराएं). प्रज्ञान रोवर ने बुधवार (30 अगस्त) सुबह विक्रम लैंडर की तस्वीर खींची.’’
Pragyan rover clicks image of Vikram lander
Pragyan rover clicks image of Vikram lander
Pragyan rover clicks image of Vikram lander: चंद्रयान-3 मिशन के ‘प्रज्ञान’ रोवर ने बुधवार को ‘विक्रम’ लैंडर की एक तस्वीर खींची. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने यह जानकारी दी. ISRO की ओर से साझा की गई तस्वीर रोवर पर लगे नेविगेशन कैमरा (NavCam) द्वारा ली गई है. स्पेस एजेंसी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘स्माइल प्लीज (कृपया मुस्कराएं). प्रज्ञान रोवर ने बुधवार (30 अगस्त) सुबह विक्रम लैंडर की तस्वीर खींची.’’
चंद्रयान-3 मिशन के लिए नैवकैम्स को इसरो की इकाई ‘इलेक्ट्रो-ऑप्टिक्स सिस्टम लैबोरैटरी’ (LEOS) की ओर से डेवलप किया गया है.लैंडर और रोवर को एक चंद्र दिवस (पृथ्वी के 14 दिन के बराबर) तक कार्य करने के लिए डेवलप किया गया है. इस सप्ताह की शुरुआत में, इसरो ने विक्रम के साथ लगे चेस्ट उपकरण का पहला अवलोकन जारी किया था.
Chandrayaan-3 Mission:
— ISRO (@isro) August 30, 2023
Smile, please📸!
Pragyan Rover clicked an image of Vikram Lander this morning.
The 'image of the mission' was taken by the Navigation Camera onboard the Rover (NavCam).
NavCams for the Chandrayaan-3 Mission are developed by the Laboratory for… pic.twitter.com/Oece2bi6zE
चंद्रमा की सतह के तापीय व्यवहार को समझने के लिए चेस्ट (चंद्र सफेर्स थर्मोफिजिकल एक्सपेरिमेंट) उपकरण ध्रुव के चारों ओर चंद्रमा की ऊपरी मिट्टी के तापमान को मापने का कार्य कर रहा है. इसमें एक कंट्रोल्ड सिस्टम है, जो सतह के नीचे 10 सेमी की गहराई तक पहुंचने में सक्षम है. इसमें 10 टेम्परेचर सेंसर लगे हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
इसरो ने एक ग्राफ तैयार किया है जो विभिन्न गहराइयों पर चंद्रमा की सतह/निकट सतह के तापमान में भिन्नता को दर्शाता है, जैसा कि पड़ताल के दौरान दर्ज किया गया. यह चंद्रमा के साउथ पोल का पहला ऐसा प्रोफाइल है. अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि डीटेल जानकारी जारी है. इसरो ने कहा है कि चंद्रयान-3 मिशन के तीन मकसद में से दो- चंद्रमा की सतह पर सुरक्षित ‘सॉफ्ट लैंडिंग’, और चांद की सतह पर रोवर की चहलकदमी का प्रदर्शन- हासिल कर लिए गए हैं, जबकि चंद्र सतह पर वैज्ञानिक प्रयोगों से संबंधित तीसरे मकसद करने का कार्य जारी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:49 PM IST