एसएमपी पोर्ट पर शुरू हुआ एलपीजी का जहाज-से-जहाज ट्रांसफर, आसानी से भेजी जा सकेगी बांग्लादेश को गैस
Ship-to-ship LPG transfer: एसएमपी के चेयरमैन विनीत कुमार ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही एसएमपी देश में एलपीजी गैस का एसटीएस परिचालन करने वाला पहला बड़ा पोर्ट बन गया है.
एसएमपी देश में एलपीजी गैस का एसटीएस परिचालन करने वाला पहला बड़ा पोर्ट बन गया है. (फोटो: रॉयटर्स)
एसएमपी देश में एलपीजी गैस का एसटीएस परिचालन करने वाला पहला बड़ा पोर्ट बन गया है. (फोटो: रॉयटर्स)
Ship-to-ship LPG transfer: कोलकाता स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह (एसएमपी) पर बांग्लादेश जाने वाली एलपीजी की खेप के लिए जहाज-से-जहाज (STS) ट्रांसफर शुरू हो गया है. एसएमपी की तरफ से सोमवार को जारी एक बयान के मुताबिक, वह देश में एलपीजी का एसटीएस ट्रांसफर करने वाला पहला प्रमुख बंदरगाह बन गया है. इससे बांग्लादेश भेजी जाने वाली एलपीजी की कोलकाता और बांग्लादेश के मोंगला बंदरगाह के बीच आसानी से आवाजाही हो सकेगी.
चार मालवाहकों में भरी गई गैस
जहाज-से-जहाज मालवहन (ship-to-ship freight) सेवा से जुड़ी कंपनी मैसर्स पेस मरीन सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने ये प्रस्ताव रखा था. हल्दिया बंदरगाह पर एलपीजी का एसटीएस परिचालन सफलतापूर्वक शुरू हो जाने के बाद अक्टूबर, 2021 में इसी तरह की सर्विस शुरू करने का प्रस्ताव रखा था.
एसएमपी पोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि श्रीलंका के त्रिंकोमाली से प्रोपेन और ब्यूटेन लेकर रवाना हुए जहाज वीएलजीसी एम टी म्यूरा ने 19 मार्च को बंदरगाह पर लंगर डाला था. कस्टम से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद एलपीजी के चार मालवाहकों में इस गैस को भरा गया.
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
एसएमपी के चेयरमैन विनीत कुमार ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही एसएमपी देश में एलपीजी गैस का एसटीएस परिचालन करने वाला पहला बड़ा पोर्ट बन गया है. पहले एसएमपी को कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के नाम से जाना जाता था.
05:58 PM IST