ऊपरी स्तर से टूटा बाजार, सेंसेक्स 62 अंक गिरा, निफ्टी 11,500 के नीचे फिसला
वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से घरेलू शेयर में भी कमजोरी का रुख देखने को मिल रहा है. हालांकि, बुधवार को बाजार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई थी, लेकिन 15 मिनट के भीतर ही बाजार ने सारी बढ़त गवां दी. सेंसेक्स 35 अंक चढ़कर 38,193 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी 5 अंक गिरकर 11,515 के स्तर पर खुला था. बॉन्ड यील्ड्स में बढ़ोतरी और क्रूड की कीमतों में उछाल से निवेश बाजार से दूरी बना रहे हैं. फिलहाल सेंसेक्स 62 अंक गिरकर 38095 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 26 अंक गिरकर 11494 के स्तर पर है.
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार
नई दिल्ली: वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से घरेलू शेयर में भी कमजोरी का रुख देखने को मिल रहा है. हालांकि, बुधवार को बाजार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई थी, लेकिन 15 मिनट के भीतर ही बाजार ने सारी बढ़त गवां दी. सेंसेक्स 35 अंक चढ़कर 38,193 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी 5 अंक गिरकर 11,515 के स्तर पर खुला था. बॉन्ड यील्ड्स में बढ़ोतरी और क्रूड की कीमतों में उछाल से निवेश बाजार से दूरी बना रहे हैं. फिलहाल सेंसेक्स 62 अंक गिरकर 38095 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 26 अंक गिरकर 11494 के स्तर पर है.
RIL, ITC में तेजी
सुस्त शुरुआत के बाद RIL, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक और सन फार्मा शेयरों में बढ़त देखने को मिली है. वहीं, सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो FMCG, मेटल और रियल्टी को छोड़कर सभी इंडेक्स में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है.
मिडकैप में उछाल, स्मॉलकैप में गिरावट
आज के कारोबार में मिडकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.11 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.18 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
कौन से शेयर चढ़े, कौन गिरे
दिग्गज शेयरों में सन फार्मा, विप्रो, बजाज ऑटो, पावरग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, कोटक बैंक, आईटीसी में तेजी देखने को मिली है. हालांकि, कोल इंडिया, एचयूएल, ओएनजीसी, वेदांता, ICICI बैंक, टाटा मोटर्स, एसबीआई, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी कमजोरी का रुख है.
रुपया 18 पैसे बढ़कर 71.40 के स्तर पर खुला
कल की भारी गिरवाट के बाद रुपया आज संभलता नजर आ रहा है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 18 पैसे मजबूत होकर 71.40 के स्तर पर खुला है. वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपया कल 37 पैसे की कमजोरी के साथ 71.58 के स्तर पर बंद हुआ था. रुपया कल अपने सबसे निचले स्तर पर लुढ़क गया था.
07:38 PM IST