पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो में सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश, पुलिस ने हिरासत में लिया शख्स
PM Modi Security Breach: कर्नाटक के दावणगेरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में चुक सामने आई है. एक व्यक्ति ने पीएम मोदी के काफिले की तरफ भागने की कोशिश की है.
PM Modi Security Breach: कर्नाटक के दावणगेरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में चुक हुई है. एक व्यक्ति ने पीएम मोदी के काफिले की ओर भागने की कोशिश की. पुलिस ने उस व्यक्ति को बाद में हिरासत में ले लिया है. सोशल मीडिया पर शख्स का वीडियो सामने आया है. पुलिस ने इस वीडियो की पुष्टि की है.
पीएम मोदी के करीब जाने की कोशिश
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो के मुताबिक पीएम मोदी के रोडशो में काफी ज्यादा भीड़ थी. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ भीड़ पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रही थी. अचानक एक शख्स सुरक्षा घेरा तोड़कर पीएम मोदी के करीब जाने की कोशिश कर रहा था. तभी पुलिस और पीएम मोदी की सुरक्षा में लगी एसपीजी ने मुस्तैदी दिखाई और शख्स को पकड़कर दूर ले गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
#WATCH | Karnataka: Security breach during PM Modi's roadshow in Davanagere, earlier today, when a man tried to run towards his convoy. He was later detained by police.
— ANI (@ANI) March 25, 2023
(Visuals confirmed by police) pic.twitter.com/nibVxzgekz
पुलिस का दावा, नहीं हुई सुरक्षा चूक
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शख्स कोप्पल का रहने वाला है. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं, एसपी ऋष्यांथ ने पीटीआई को कहा कि 'सुरक्षा में चूक जैसा कुछ भी नहीं है. वह शख्स प्रधानमंत्री के पास भी नहीं पहुंचा था. उसे पहले ही पकड़ लिया गया.' वहीं, एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर आलोक कुमार ने ट्वीट कर लिखा, 'पीएम की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है. ये एक असफल प्रयास था. शख्स को मैंने खुद और एसपीजी ने सुरक्षित दूरी पर पकड़ लिया था. इस बारे में वाजिब एक्शन लिया जा रहा है.'
पहले भी हुई थी चूक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपको बता दें कि इससे पहले जनवरी में कर्नाटक के हुबली में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था. पीएम मोदी 26वां युवा महोत्सव का उद्धघाटन करने के लिए हुबली पहुंचे थे. इस दौरान एक व्यक्ति माला लेकर उन तक दौड़ता हुआ आया. हालांकि, पीएम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़कर दूर किया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो की कृष्णाराजपुरा मेट्रो लाइन के लिए व्हाइटफील्ड (कडुगोडी) का उद्घाटन किया. इसके अलावा उन्होंने बेंगलुरु में एक जनसभा को संबोधित किया.
09:18 PM IST