PM नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को लॉन्च करेंगे 'संसद टीवी', अब यहां आसानी से देख सकेंगे सदन की कार्यवाही
Sansad TV to Be Launched on 15th September latest news: लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी को मिलाकर संसद टीवी (Sansad TV) का निमार्ण किया गया है.
चैनल पर होगा लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण. (पीटीआई फोटो)
चैनल पर होगा लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण. (पीटीआई फोटो)
Sansad TV to Be Launched on 15th September latest news: नए सरकारी चैनल संसद टीवी (Sansad TV) लॉन्च होने के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बुधवार 15 सितंबर को संसद टीवी (Sansad TV ) की शुरुआत करेंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मौजूदगी में संसद टीवी (Sansad TV ) को लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी को मिलाकर संसद टीवी (Sansad TV) का निमार्ण किया गया है.
वहीं पीटीआई में छपी खबर के मुताबिक इस नए चैनल पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कर्ण सिंह, अर्थशास्त्री बिबेक देब्रोय, नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत और वकील हेमंत बत्रा अलग-अलग शो की मेजबानी करेंगे. एक सूत्र ने कहा कि संसद टीवी को जानकारीपरक चैनल के रूप में स्थापित किया जा रहा है जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को लोकतांत्रिक मूल्यों और देश की संस्थाओं से संबंधित विषयों पर उच्च गुणवत्ता वाली विषयवस्तु प्रस्तुत करेगा.
Sansad TV to be launched on 15th September. Prime Minister Narendra Modi, Vice President M Venkaiah Naidu, Lok Sabha Speaker Om Birla will take part in the event. pic.twitter.com/ASIvMj5qLp
— ANI (@ANI) September 13, 2021
चैनल पर होगा लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण
जब संसद सत्र की बैठकें हुआ करेंगी तब संसद टीवी के दो चैनलों पर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाएगा. कर्ण सिंह विभिन्न धर्मों के बारे में जबकि बिबेक देब्रोय इतिहास और अमिताभ कांत भारत का बदलाव विषय पर कार्यक्रम संचालित करेंगे. हेमंत बत्रा कानूनी विषयों पर कार्यक्रम का संचालन करेंगे. वित्त मंत्रालय में प्रमुख सलाहकार संजीव सान्याल अर्थव्यवस्था पर और अंत:स्राव विद्या (एंडोक्राइनॉलोजी) के जाने मामने चिकित्सक अंबरीश मिथायी स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर कार्यक्रम संचालित करेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
रवि कपूर होंगे संसद टीवी के CEO
भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी और कपड़ा मंत्रालय के पूर्व सचिव रवि कपूर संसद टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं जबकि लोकसभा सचिवालय में संयुक्त सचिव मनोज अरोड़ा इसके विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) हैं. कई अहम मंत्रालयों में भी काम कर चुके रवि कपूर को फिलहाल एक साल के लिए संसद टीवी का सीईओ बनाया गया है.
06:14 PM IST