गुजरात सरकार ने प्राइवेट लैब्स में RT-PCR टेस्ट की दरों में की कटौती, बताई ये बड़ी वजह
RT-PCR tests in Gujarat: गुजरात में अब प्राइवेट लैब्स RT-PCR टेस्ट के लिए 400 रुपये से अधिक नहीं ले सकते हैं.
राज्य सरकार खुद को कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार कर रही है. (Source: Reuters)
राज्य सरकार खुद को कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार कर रही है. (Source: Reuters)
RT-PCR tests in Gujarat: गुजरात सरकार ने प्राइवेट लैब द्वारा कोरोना वायरस के लिए किए जा रहे RT-PCR टेस्ट के रेट को कम करने का फैसला किया है. सरकार के फैसले के मुताबिक अब प्राइवेट लैब RT-PCR टेस्ट के लिए आपसे 700 रुपये के बजाए सिर्फ 400 रुपये ले सकते हैं.
हवाई अड्डों पर भी देना होगा कम चार्ज
गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल (Nitin Patel) ने बताया कि घरों या अस्पतालों से RT-PCR सैंपल लेने के केस में ये प्राइवेट लैब्स 555 रुपये से अधिक चार्ज नहीं कर सकते हैं. फिलहाल यह लैब्स इसके लिए 900 रुपये तक चार्ज करते हैं. इसमें 350 रुपये की कटौती की गई है.
इसके अलावा नितिन पटेल ने यह भी बताया कि राज्य में हवाई अड्डों पर कोविड-19 टेस्ट करने वाले प्राइवेट लैब्स अब RT-PCR टेस्ट के लिए 2,700 रुपये से अधिक नहीं ले सकते हैं, जो कि मौजूदा 4,000 रुपये से 1,300 रुपये कम है.
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Zee Business Hindi Live यहां देखें
सीटी स्कैन के दाम में कमी
पटेल ने आगे कहा कि एक प्राइवेट रेडियोलॉजी सेंटर हाई-रिज़ॉल्यूशन सीटी (HRCT) स्कैन के लिए 2,500 रुपये से अधिक चार्ज नहीं ले सकता है. उन्होंने कहा कि अभी तक HRCT स्कैन के लिए सरकार द्वारा निर्धारित चार्ज 3,000 रुपये है. रोगियों में COVID-19 संक्रमण का पता लगाने के लिए HRCT स्कैन महत्वपूर्ण है.
कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी
पटेल ने कहा कि RT-PCR टेस्ट में इस्तेमाल की जाने वाली किट के दाम घट गए हैं इसलिए जांच की दर घटाने का निर्णय लिया गया है. राज्य सरकार खुद को कोरोना (Corona Virus third wave) की संभावित तीसरी लहर के लिए खुद को तैयार कर रही है.
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार मुफ्त में RT-PCR टेस्ट कर रही है. गुजरात में अब तक कुल 1,66,99,857 RT-PCR टेस्ट और 91,55,936 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं. जो लोग अपना टेस्ट प्राइवेट लैब्स में करवाना चाहते हैं, उनके लिए भी सरकार ने कीमतों में दो बार कटौती की है.
08:15 PM IST