दिल्ली में सस्ती हुई आरटी-पीसीआर टेस्टिंग, होम कलेक्शन के लिए भी अब देने होंगे कम पैसे
New Rate of RT-PCR in Delhi:प्राइवेट लैब की बात करें तो होम कलेक्शन के साथ RT-PCR के लिए लोगों को अब 500 रुपये देने होंगे. पहले इसकी रेट 700 रुपये थी. एंटीजन जांच की दर 100 रुपये तय की गई है. पहले इसके लिए 300 रुपये देने पड़ते थे. दिल्ली सरकार ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए हैं.
दिल्ली में अभी कोरोना के 68,730 एक्टिव केस हैं. (फोटो: एएनआई)
दिल्ली में अभी कोरोना के 68,730 एक्टिव केस हैं. (फोटो: एएनआई)
New Rate of RT-PCR in Delhi: दिल्ली सरकार ने आरटी-पीसीआर की जांच कराने वालों को बड़ी राहत दी है. इसकी जांच के लिए अब कम पैसे देने होंगे. वहीं होम कलेक्शन के रेट में भी कमी की गई है. प्राइवेट लैब में इसकी टेस्टिंग के लिए 300 रुपये देने होंगे जबकि पहले इसकी रेट 500 रुपये थी. सरकारी लैब में होम कलेक्शन के साथ RT-PCR की रेट 200 रुपये तय की गई है.
Delhi Govt has fixed the maximum price for the RT-PCR COVID19 test at Private laboratories at Rs 300 and Rs 500 for RT-PCR samples collected from home. Rapid antigen test (RAT) to be done at Rs 100 pic.twitter.com/SjhwIlvrmU
— ANI (@ANI) January 20, 2022
दिल्ली सरकार ने जारी किए आदेश
प्राइवेट लैब की बात करें तो होम कलेक्शन के साथ RT-PCR के लिए लोगों को अब 500 रुपये देने होंगे. पहले इसके लिए 700 रुपये देने पड़ते थे. एंटीजन टेस्ट (Rapid antigen test) की दर 100 रुपये तय की गई है. पहले इसके रेट 300 रुपये थी. दिल्ली सरकार ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इस फैसले से दिल्ली वासियों को थोड़ी राहत मिलेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
दिल्ली में आए 12,306 नए मामले
वहीं दिल्ली में कोरोना से मौत के आंकड़े कम नहीं हो रहे हैं. गुरुवार को पिछले 24 घंटे में यहां 12 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 43 मरीजों की मौत भी हुई. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना से 18815 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में गिरावट जरूर हो रही है लेकिन मौत का आंकड़ों में फिलहाल कोई राहत नहीं है.
अभी 68,730 एक्टिव केस
राज्य में अब संक्रमण दर 21.48 फीसदी बनी हुई है. वहीं कोरोना जांच के आंकड़ो की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 43447 आरटीपीसीआर और दूसरी जांच हुई हैं. डॉक्टर मानते हैं कि जो मरीज पहले से ही गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं उन्हीं मरीजों की इन परिस्थितियों में ज्यादा मौत हो रही है. यहां कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 68730 हो गई है. इसके अलावा विभिन्न कोविड अस्पतालों में 2698 मरीज भर्ती हैं. इनमें कुल 369 मरीज बाहर के और 2170 मरीज दिल्ली के हैं.
09:50 PM IST