Rojgar Mela 2022: पीएम मोदी ने आज 71000 युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, 1.5 साल में भरे जाएंगे सभी खाली पद
Rojgar Mela 2022: पीएम मोदी ने 22 नवंबर यानी आज रोजगार मेले में 71,000 नवनियुक्त कैंडीडेट्स को अपॉइंटमेंट लेटर दे दिया है. इससे पहले अक्टूबर में भी ऐसा ही एक रोजगार मेला आयोजित हुआ था.
Rojgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 नवंबर को सुबह साढ़े दस बजे 71000 से ज्यादा कैंडिडेट्स को नियुक्ति पत्र दे दिया है. आज वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए रोजगार मेले का आयोजन हुआ, जहां पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 71,000 नवनियुक्त कैंडीडेट्स को अपॉइंटमेंट लेटर दिया है. इस अवसर पर पीएम मोदी इन कैंडीडेट्स को संबोधित भी किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश के युवाओं को रोजगार मेले के माध्यम से नियुक्ति पत्र देने का अभियान ऐसे ही लगातार जारी रहेगा.
बता दें कि केंद्र सरकार की कोशिश है कि अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों में खाली पड़े पदों को मिशन मोड में डेढ़ साल के अंदर भर दिया जाए. पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत जैसे युवा देश में करोड़ों युवा इस राष्ट्र की ताकत हैं. अपने युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा, राष्ट्र निर्माण में ज्यादा से ज्यादा उपयोग में आए, इसे केंद्र सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है.
अक्टूबर में भी आयोजित किया था रोजगार मेला
इसके पहले PM Modi ने 22 अक्टूबर को रोजगार मेले (Rozgar Mela) का आयोजन किया था, जहां 75,000 कैंडीडेट्स को अपॉइंटमेंट लेटर दिया गया था. पीएम मोदी ने इससे पहले अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से 10 लाख सरकारी नौकरी देने का ऐलान कर चुके हैं.
इन विभागों में मिली है नौकरी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पीएमओ ने एक बयान में बताया कि नए नियुक्तियों में ये अपॉइंटमेंट लेटर देशभर के 45 स्थानों पर सौंपे जाएंगे. हालांकि विधानसभा चुनावों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश और गुजरात में ये नहीं बटेंगे. इसके तहत पूर्व में भरे गए पदों की श्रेणियों के अलावा शिक्षक, व्याख्याता, नर्स, नर्सिंग ऑफिसर, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर और अन्य तकनीकी और पैरामेडिकल पदों को भी भरा जा रहा है. विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में गृह मंत्रालय द्वारा बड़ी संख्या में पदों को भरा जा रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मिशन मोड में की जा रही हैं भर्तियां
युवाओं को नौकरी के मौके देने और नागरिकों का कल्याण करने की पीएम मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा. पीएम मोदी के निर्देश पर सभी मिनिस्ट्री और विभाग मिशन मोड में विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने की दिशा में काम कर रहे हैं.
01:02 PM IST