British PM Election: ब्रिटेन के अगले PM की दौड़ में भारतीय मूल के ऋषि सुनक, जानिए कौन है ये भारतवंशी
British PM Election: ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद को लेकर चुनाव हो रहे हैं. अगर सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनते हैं, तो यह ब्रिटेन के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब कोई भारतीय मूल का नागरिक वहां के सर्वोच्च पद पर होगा.
British PM Election: ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री का ऐलान सोमवार को होगा. कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों ने शुक्रवार शाम तक अपने नए नेता को चुनने के लिए वोट डाला. ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री की दौड़ में भारतीय मूल के ऋषि सुनक और लिज ट्रूस दौड़ में हैं. कंजर्वेटिव पार्टी के प्रचार मुख्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री पद की रेस के विजेता की घोषणा सोमवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे की जाएगी. अगर सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनते हैं, तो यह ब्रिटेन के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब कोई भारतीय मूल का नागरिक वहां के सर्वोच्च पद पर होगा.
ट्रूस और ऋषि सुनक ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से की पढ़ाई
इस रेस में दूसरे दावेदार 42 वर्षीय भारतीय मूल के ऋषि सुनक हैं. ये मूलत पंजाब के रहने वाले हैं. इनके माता-पिता 1960 में ब्रिटेन में आकर बस गए थे. उनके पिता यशवीर सुनक एक डॉक्टर और मां उषा फार्मासिस्ट थीं. सुनक की शुरुआती पढ़ाई ब्रिटेन के सबसे महंगे स्कूलों में से एक विन्चेस्टर से हुई. ट्रस की तरह सुनक ने भी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से दर्शन, राजनीति और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कुछ समय के लिए अकाउंटेंट के रूप में भी काम किया. ऋषि सुनक अक्सर अपने भाषणों में नाना-नानी और दादा-दादी का जिक्र करते हैं.
मां के काम में करते थे मदद
12 मई 1980 को ऋषि सुनक का जन्म साउथैम्प्टन जनरल हॉस्पिटल में हुआ. ये यशवीर और ऊषा सुनक की पहली संतान थी. इसके बाद उनके एक भाई और बहन का भी जन्म हुआ. बचपन में ऋषि को पढ़ाई के बाद जब भी समय मिलता था तब वो अपनी मां का हाथ बंटाने के लिए अक्सर उनकी फार्मेसी जाते थे. वे कई बार स्कूल के बाद कस्टमर को डिलीवरी देने जाते थे और दुकान का हिसाब-किताब देखते थे. इसके अलावा वे अपने परिवार के साथ अक्सर मंदिर जाया करते थे.
ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने का मिला मौका
ऋषि बचपन से ही शांत स्वभाव के थे. किसी ने कभी सोचा तक नहीं था कि वे कभी राजनीति में जाएंगे. ऋषि सुनक के लिए बड़ा मौका तब आया जब 1998 में ग्रेजुएशन के लिए इन्हें ब्रिटेन की सबसे मशहूर और दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज में से एक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी जाने का मौका मिला. ऑक्सफर्ड में पढ़ने के दौरान ही ऋषि ने ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी में इंटर्नशिप की. यहीं से उनके राजनीतिक रुझान का थोड़ा पता लगा. 2020 में सुनक बोरिस जॉनसन की सरकार में वित्त मंत्री बने थे. तब उनके काम की काफी सराहना की गई.
नारायणमूर्ति की बेटी से हुई शादी
अमेरिकी की स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात अक्षता मूर्ति से हुई. अक्षता मूर्ति भारत के मशहूर बिजनेसमैन और इंफोसिस कंपनी के चेयरमैन एनआर नारायणमूर्ति की बेटी हैं. साल 2009 में ऋषि सुनक ने बेंगलुरु में अक्षता मूर्ति से शादी की. वे पेशे से फैशन डिजाइनर हैं. उनकी दो बेटियां हैं.
01:57 PM IST