Republic Day 2023 Parade: 74वें गणतंत्र दिवस के दिन बना इतिहास, पहली बार आदिवासी महिला राष्ट्रपति ने ली सलामी
Republic Day 2023 Parade: आज कर्तव्य पथ से इतिहास बना है. आज पहली बार देश के किसी महिला आदिवासी ने कर्तव्य पथ से सलामी दी. कर्तव्य पथ से गणतंत्र दिवस (Republic Day) की परेड शुरू हो चुकी है.
Republic Day 2023 Parade: आज देशभर में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू समेत कई बड़े नेता कर्तव्य पथ पर मौजूद हैं. इसके अलावा गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी भी कर्तव्य पथ पर मौजूद हैं. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इनका स्वागत किया. बता दें कि आज कर्तव्य पथ से इतिहास बना है. आज पहली बार देश के किसी महिला आदिवासी ने कर्तव्य पथ से सलामी दी. कर्तव्य पथ से गणतंत्र दिवस (Republic Day) की परेड शुरू हो चुकी है. अभी तक इस परेड में देश में बने हथियारों की झलक दिखाई जा चुकी है और अब अलग-अलग रेजिमेंट्स भी अपनी पेशकश कर रहे हैं.
21 तोपों की दी गई सलामी
परंपरा के मुताबिक, राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और उसके बाद 21 तोपों की सलामी दी गई. 21 तोपों की सलामी के दौरान ही राष्ट्रगान भी हुआ. इस बार आत्मनिर्भर भारत के तहत 21 तोपों की सलामी 105mm इंडियन फील्ड गन के साथ होगी, इससे पहले पुरानी 25 पाउंडर गन का इस्तेमाल किया जाता था. इस दौरान 105 हेलिकॉप्टर यूनिट्स के 4 Mi-17 1V/V5 हेलिकॉप्टर कर्तव्य पथ पर मौजूद लोगों पर फूलों की पत्तियां बिखेरी गईं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
PM मोदी ने किया वॉर मेमोरियल का दौरा
गणतंत्र दिवस की परेड से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वॉर मेमोरियल का दौरा किया. उनके साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. यहां उन्होंने देश के शहीदों को याद किया. इसके बाद वो यहां से कर्तव्य पथ पर जाएगा.
The Naval contingent of 144 young sailors led by Lt Cdr Disha Amrith as Contingent Commander marches down Kartavya Path
— ANI (@ANI) January 26, 2023
The marching contingent for the first time in history consists of 3 women and 6 men Agniveers pic.twitter.com/jcdUrEVxAj
करीब 90 मिनट चलेगी परेड
बता दें कि परेड की शुरुआत सुबह 10.30 बजे से शुरू हो चुकी है. ये परेड करीब 90 मिनट चलेगी. पहली बार कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस (Republic Day) की परेड हो रही है. इस बार परेड 45000 लोग शामिल होंगे. करीब 12000 पास बांटे गए. इसके अलावा 32000 ऑनलाइन टिकट बिके हैं. बैठने के लिए अलग तरह के इंतजाम किए गए हैं. वर्टिकल प्लेटफार्म पर कुर्सियां लगाई गई हैं, ताकि पीछे बैठे लोग भी परेड देख सकेंगे.
11:04 AM IST