Red Alert for Gujarat: गुजरात में 20 और 21 जुलाई को Heavy Rain की संभावना, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
आईएमडी का अनुमान है कि गुजरात क्षेत्र में 20 और 21 जुलाई को अत्यधिक भारी वर्षा (204.4 मिमी से अधिक) हो सकती है. मौसम विभाग ने गुजरात के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है.
गुजरात में 20 और 21 जुलाई को Heavy Rain की संभावना, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
गुजरात में 20 और 21 जुलाई को Heavy Rain की संभावना, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, पंजाब और गुजरात में बारिश आफत बनकर बरस रही है. अब भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुजरात में आज और कल यानी 20 और 21 जुलाई को अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी का अनुमान है कि गुजरात क्षेत्र में 20 और 21 जुलाई को अत्यधिक भारी वर्षा (204.4 मिमी से अधिक) हो सकती है. मौसम विभाग ने गुजरात के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है.
⚠️ #RedAlert ⚠️
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 20, 2023
Gujarat region is likely to get Heavy to Very heavy with Extremely heavy rainfall (more than 204.4 mm) on 20th and 21st July.#monsoon2023 #weather #WeatherUpdate #rain #monsoonseason@moesgoi @DDNewslive @airnewsalerts@ndmaindia pic.twitter.com/RQNp9BYrLN
गुजरात के अलावा मौसम विभाग की ओर से महाराष्ट्र के भी कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने महाराष्ट्र के 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसमें पालघर, ठाणे, रायगढ़, पुणे, रत्नागिरि, सतारा, भंडारा, गढ़चिरौली, चंद्रपुर और गोंदिया इलाके शामिल हैं. वहीं मुंबई समेत कुछ जिलों को गुरुवार के लिए येलो अलर्ट पर रखा गया है.
इसके अलावा पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई है. वहीं कुछ इलाकों में उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं बिहार में 23 जुलाई तक मॉनसून थोड़ा कमजोर रहेगा. हालांकि कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.
कब जारी किया जाता है रेड अलर्ट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
जब मौसम के बहुत ज्यादा खराब रहने और इसके कारण नुकसान होने की आशंका होती है, तब मौसम विभाग की तरफ से रेड अलर्ट जारी किया जाता है. ये मौसम की खतरनाक स्थिति का संकेत होता है. रेड अलर्ट लोगों को सचेत करने के लिए जारी किया जाता है कि अब आपको अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए तमाम नियमों का पालन करना चाहिए. सर्दियों में रेड अलर्ट का मतलब ठंडक की खतरनाक स्थिति से होता है, वहीं बारिश के मौसम में रेड अलर्ट का मतलब बाढ़, तूफान या नुकसानदेह बारिश से होता है. रेड अलर्ट के बाद लोगों को लापरवाही नहीं करनी चाहिए. ऐसे में उस मौसम के प्रकोप से बचने के लिए इंतजाम कर लेने चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:46 PM IST