Real Estate: नोएडा अथॉरिटी डेवलपर्स को देगा संपत्ति गिरवी रखने की सशर्त मंजूरी, अटके हुए प्रोजेक्ट्स पूरा करने में मिलेगी मदद
Real Estate: केंद्र सरकार ने नवंबर, 2019 में अटकी पड़ी हाउसिंग प्रोजेक्ट्स का काम पूरा करने के लिए 25,000 करोड़ रुपये के निवेश से एक सहायता कोष गठित किया था. इस कोष के निवेश प्रबंधन का दायित्व एसबीआईकैप (SBICAP) को दिया गया है.
इस फंड से अबतक नोएडा क्षेत्र की तीन हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को मदद मिल चुकी है. (फोटो: पीटीआई)
इस फंड से अबतक नोएडा क्षेत्र की तीन हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को मदद मिल चुकी है. (फोटो: पीटीआई)
Real Estate: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में सक्रिय बिल्डर अगर रियल एस्टेट सहायता कोष से मदद पाने के लायक पाए जाते हैं, तो उन्हें संपत्तियों को गिरवी रखने की मंजूरी दी जाएगी. नोएडा विकास प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि उसके बोर्ड की सोमवार को संपन्न बैठक में यह फैसला लिया गया. इस बैठक में रियल एस्टेट डेवलपरों को संपत्ति गिरवी रखने की मंजूरी देने के साथ ही बकाया भुगतान को पुनर्निर्धारित करने का फैसला भी लिया गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
25,000 करोड़ रुपये का फंड
केंद्र सरकार ने नवंबर, 2019 में अटकी पड़ी हाउसिंग प्रोजेक्ट्स का काम पूरा करने के लिए 25,000 करोड़ रुपये के निवेश से एक सहायता कोष गठित किया था. इस कोष के निवेश प्रबंधन का दायित्व एसबीआईकैप (SBICAP) को दिया गया है. 'किफायती एवं मध्यम आय वाली आवासीय परियोजनाओं के लिए स्पेशल विंडो' (स्वामी) नाम के इस कोष से 1,500 से अधिक अटकी पड़ी योजनाओं को पूरा किया जाना है, जिनमें 4.58 लाख से अधिक फ्लैट प्रस्तावित हैं. नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि इस फंड से अबतक नोएडा क्षेत्र की तीन आवासीय परियोजनाओं को आर्थिक मदद मिल चुकी है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
नियमों में मिलेगी कुछ रियायत
इस संख्या को बढ़ाने के लिए प्राधिकरण ने नियमों में कुछ रियायत देने का फैसला किया है. प्राधिकरण ने बयान में कहा, ‘‘स्वामी कोष के तहत मदद के लिए एसबीआई-कैप को प्राप्त प्रस्ताव मिलने के बाद संबंधित बिल्डर को संपत्ति गिरवी रखने की मंजूरी दी जाएगी.’’ इसके साथ ही प्राधिकरण ने बकाया राशि के पुनर्भुगतान (Repayment) के लिए उन बिल्डर परियोजनाओं को नया कार्यक्रम तय करने की भी मंजूरी देने की घोषणा की है जिनके अंतिम भुगतान का समय पहले ही बीत चुका है.
06:29 PM IST