प्रियंका चोपड़ा का क्या है सबसे बड़ा सपना? एक्टिंग करेंगी या बिजनेस
बॉलीवुड में अलग पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा फिल्मी पर्दे पर फिर वापसी कर रही हैं. 'द स्काई इज़ पिंक' (#TheSkyIsPink) उनकी अगली फिल्म है. कम ही लोग जानते हैं कि वह जितनी सफल बॉलीवुड में हैं, उतनी ही बिजनेस वर्ल्ड में भी.
मार्केट गुरु और ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा.
मार्केट गुरु और ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा.
बॉलीवुड में अलग पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा फिल्मी पर्दे पर फिर वापसी कर रही हैं. 'द स्काई इज़ पिंक' (#TheSkyIsPink) उनकी अगली फिल्म है. कम ही लोग जानते हैं कि वह जितनी सफल बॉलीवुड में हैं, उतनी ही बिजनेस वर्ल्ड में भी. मार्केट गुरु और ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने अपनी फ्यूचर प्लानिंग के बारे में बताया. साथ ही जो लोग घर बैठे बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए भी टिप्स दिए.
प्रोडक्शन हाउस से शुरुआत
प्रियंका चोपड़ा ने 4 साल पहले प्रोडक्शन कंपनी से बिजनेस वर्ल्ड में कदम रखा. प्रोडक्शन कंपनी में क्षेत्रीय भाषाओं पर फोकस है. उन्होंने कहा कि वह पूरे भारत से बहुत प्रभावित रही हैं. ये फिल्म मेरी पहली हिंदी प्रोडक्शन है. मैं चाहती थी कि मेरे नाम पर कंपनी निर्भर न हो. मेरी मां मधु चोपड़ा मेरी बिज़नेस पार्टनर हैं.
बिजनेस का शौक
प्रियंका ने बताया कि बिज़नेस का उन्हें हमेशा से शौक रहा है. वह अपने आपको बिजनेस में सक्षम पाती हैं. जो नहीं जानती उसे सीखती हैं. सिद्धार्थ और रॉनी ने बहुत मदद की है.
#TheBusinessWomen #PriyankaChopra का खास अंदाज़ #MarketGuru अनिल सिंघवी के साथ।
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 27, 2019
समय: शनिवार- 08:56 am, 07:56 pm
रविवार- 07:56 am, 04:26 pm, 9:56 pm#TheSkyIsPink
@priyankachopra @FarOutAkhtar @ZairaWasimmm @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/1xQlgo1gWA
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
प्रियंका का निवेश
प्रियंका ने कहा-'मैं काफी जगह निवेश कर रही हूं. 'बंबल' को भारत में लाने वाली हूं. बंबल डेटिंग और सोशल मीडिया ऐप है. भारतीय लड़कियों के लिए सेफ ऐप है. सिर्फ डेटिंग नहीं बिजनेस भी है ऐप में.
वेब सीरीज लाएंगी प्रियंका
प्रियंका ने बताया कि वह वेब सीरीज पर काम कर रहीं हैं. स्ट्रीमिंग ने कहानियों का दायरा बढ़ाया. उन्होंने बताया कि लोगों को अब वेब सीरीज देखने में ज्यादा मजा आता है.
10:30 AM IST