PM Modi Egypt Visit: दो दिवसीय राजकीय दौरे पर काहिरा पहुंचे PM मोदी, गार्ड ऑफ ऑनर से किया गया जोरदार स्वागत
PM Narendra Modi Egypt Visit: पीएम नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय राजकीय दौरे पर मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंच चुके हैं. काहिरा में हवाईअड्डे पर पीएम मोदी की अगवानी उनके मिस्र के समकक्ष मुस्तफा मैडबौली ने की.
PM Modi Egypt Visit: दो दिवसीय राजकीय दौरे पर काहिरा पहुंचे PM मोदी, गार्ड ऑफ ऑनर से किया गया जोरदार स्वागत
PM Modi Egypt Visit: दो दिवसीय राजकीय दौरे पर काहिरा पहुंचे PM मोदी, गार्ड ऑफ ऑनर से किया गया जोरदार स्वागत
PM Narendra Modi Egypt Visit: पीएम नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय राजकीय दौरे पर मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंच चुके हैं. काहिरा में हवाईअड्डे पर पीएम मोदी की अगवानी उनके मिस्र के समकक्ष मुस्तफा मैडबौली ने की. पीएम मोदी रविवार (25 जून) को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से मुलाकात करेंगे.
#WATCH | PM Modi lands in Cairo for two-day State visit to Egypt, received by Egyptian PM pic.twitter.com/2WmO7aLzm0
— ANI (@ANI) June 24, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र के काहिरा में रिट्ज कार्लटन हॉटल पहुंचे जहां उन्होंने भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की.
#WATCH मिस्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र के काहिरा में रिट्ज कार्लटन हॉटल पहुंचे जहां उन्होंने भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र में राजकीय यात्रा के लिए काहिरा पहुंचे हैं। pic.twitter.com/5A8ILM3CoU
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काहिरा पहुंचने के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पीएम मोदी की मिस्र की पहली द्विपक्षीय यात्रा के बारे में विस्तार से बताया.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काहिरा पहुंचने के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पीएम मोदी की मिस्र की पहली द्विपक्षीय यात्रा के बारे में विस्तार से बताया। pic.twitter.com/fJY6JzLrhb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्रधानमंत्री मोदी के सामने फिल्म शोले का गाना 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' गाने वाली की महिला जेना ने कहा , 'पीएम मोदी से मिलकर बहुत अच्छा लगा. उन्होंने मुझ से पूछा कि क्या मैं कभी भारत गई जिस पर मैंने मना किया. उन्होंने मुझ से पूछा कि मैंने हिंदी कहां से सीखी तो मैंने कहा कि मैंने भारत की फिल्में और गाने सुनकर सीखी है.'
#WATCH प्रधानमंत्री मोदी के सामने फिल्म शोले का गाना 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' गाने वाली की महिला जेना ने कहा , 'पीएम मोदी से मिलकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने मुझ से पूछा कि क्या मैं कभी भारत गई जिस पर मैंने मना किया। उन्होंने मुझ से पूछा कि मैंने हिंदी कहां से सीखी तो मैंने कहा… pic.twitter.com/oWaKqHHrp9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2023
दो दिन की है राजकीय यात्रा
प्रधानमंत्री 24 से 25 जून तक मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर है. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद है.
24 जून के कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काहिरा पहुंच चुकें हैं. वहां पीएम मोदी मिस्त्र के प्रधानमंत्री के साथ बैठक करेंगे. वहीं पीएम मोदी भारतीय समुदाय के साथ बातचीत भी करेंगे. मिस्त्र के ग्रैंड मुफ्ती के साथ मुलाकात भी होगी.मिस्त्र के राष्ट्रपति अल सीसी के साछ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इस दौरान कुछ समझौता पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे.
25 जून के कार्यक्रम
25 जून को पीएम मोदी अल हकीम मस्जिद का दौरा करेंगे. काहिरा में अपने प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री ‘हेलियोपोलिस कॉमनवेल्थ वॉर ग्रेव सीमेट्री’ का दौरा करेंगे, जो एक पवित्र स्थल है. जहां भारतीय सेना के लगभग 3,799 सैनिकों की याद में बनाया गया स्मारक है .इसके बाद पीएम मोदी हेलियोपोलिस युद्ध कब्रिस्तान का दौरा करेंगे. पीएम मोदी इस दौरान मिस्र प्रेसीडेंसी में कार्यक्रम और मिस्र के राष्ट्रपति के साथ बैठक करेंगे.
09:07 PM IST