Power Crisis: देश के कई राज्यों में बिजली संकट गहराया, दो से आठ घंटे की हो रही कटौती
Power Crisis: देश में बिजली की कुल कमी 62.3 करोड़ यूनिट तक पहुंच गई है. जम्मू-कश्मीर से लेकर आंध्र प्रदेश तक उपभोक्ताओं को दो घंटे से आठ घंटे तक की बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है.
भारत में सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में 3,000 मेगावॉट बिजली की कमी है.
भारत में सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में 3,000 मेगावॉट बिजली की कमी है.
Power Crisis: देश के कई राज्यों में लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा भीषण गर्मी और कोयले की किल्लत (shortage of coal) के चलते हो रहा है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, बिजली संयंत्रों में कम उत्पादन के बीच राज्य भारी मांग को पूरा करने के लिए जूझ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर से लेकर आंध्र प्रदेश तक उपभोक्ताओं को दो घंटे से आठ घंटे तक की बिजली कटौती (elecrticity cut) का सामना करना पड़ रहा है. बिजली कटौती से कारखाने सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. देश में मार्च में रिकॉर्ड गर्मी के बाद अप्रैल में भी भीषण गर्मी जारी है. ऐसे में बिजली की मांग अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है.
बिजली की कुल कमी
खबर के मुताबिक, देश में बिजली की कुल कमी (Power Crisis in India) 62.3 करोड़ यूनिट तक पहुंच गई है. यह आंकड़ा मार्च में कुल बिजली की कमी से ज्यादा है. इस संकट के केंद्र में कोयले की कमी है. देश में कोयले से 70 प्रतिशत बिजली का उत्पादन होता है. सरकार दावा कर रही है कि मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त कोयला उपलब्ध है, लेकिन बिजली संयंत्रों में कोयले का भंडार नौ सालों में सबसे कम हैं. इसके अलावा यूक्रेन-रूस युद्ध के चलते इंटरनेशनल इनर्जी प्राइस में बढ़ोतरी के साथ कोयले के आयात में गिरावट आई है.
कोयले की कमी से जूझ रहे ताप संयंत्र
ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन (एआईपीईएफ) ने कहा कि देशभर के ताप संयंत्र कोयले की कमी से जूझ रहे हैं, जो देश में बिजली संकट (Power Crisis) का संकेत है. देश में 27 अप्रैल को बिजली की अधिकतम मांग 200.65 गीगावॉट रही, जबकि व्यस्त समय में बिजली की कमी 10.29 गीगावॉट थी. ताजा आंकड़ों से पता चला है कि केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) की निगरानी वाले 147 संयंत्रों में 26 अप्रैल को कोयला भंडार मानक का 25 प्रतिशत था.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
उत्तर प्रदेश में 3,000 मेगावॉट बिजली की कमी
भारत में सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में 3,000 मेगावॉट बिजली की कमी है. लगभग 23,000 मेगावॉट की मांग के मुकाबले आपूर्ति सिर्फ 20,000 मेगावॉट है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों और छोटे शहरों में बिजली कटौती की जा रही है. कश्मीर घाटी अपने सबसे बुरे बिजली संकट का सामना कर रही है. यहां रमजान के पवित्र महीने में लंबे समय तक कटौती ने लोगों को परेशान कर दिया है.
केंद्रीय ग्रिड से 750 मेगावॉट की कमी का असर
बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अप्रैल में सप्लाई लगभग 900 से 1100 मेगावॉट थी, जबकि मांग 1,600 मेगावॉट थी. तमिलनाडु में राज्य सरकार ने कहा कि केंद्रीय ग्रिड से 750 मेगावॉट की कमी के चलते राज्य के कुछ हिस्सों में बिजली कटौती हुई. आंध्र प्रदेश को मांग के मुकाबले लगभग पांच करोड़ यूनिट बिजली की कमी का सामना करना पड़ रहा है. पंजाब के होशियारपुर में अनियमित बिजली आपूर्ति के विरोध में किसानों ने वाहनों की आवाजाही रोक दी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बिजली कटौती से ये राज्य भी परेशान
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वीकार किया कि राज्य मांग को पूरा करने में सक्षम नहीं है और बाजार से बिजली खरीदने के लिए अतिरिक्त धन उपलब्ध कराया गया है. ओडिशा सरकार ने दावा किया कि अप्रैल के आखिर तक राज्य में बिजली संकट (Power Crisis) खत्म हो जाएगा. राज्य में बड़ी आबादी ने गर्मी के बीच बिजली कटौती की शिकायत की है. बिहार और उत्तराखंड में भी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लगातार बिजली कटौती हो रही है. राजस्थान में बिजली की मांग में 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जिससे हर रोज पांच से सात घंटे बिजली की कटौती की जा रही है.
06:43 PM IST