B20 Summit में बोले PM मोदी ने कहा- भारत इंडस्ट्रियल रिवॉल्यूशन 4.0 का चेहरा बना
B20 Summit के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत इंडस्ट्रियल रिवॉल्यूशन 4.0 का चेहरा बना है. हम समावेशी विकास को पक्षधर हैं और इसी के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं.
राजधानी दिल्ली में B20 Summit India 2023 का कार्यक्रम चल रहा है. 25 अगस्त को यह समिट शुरू हुआ और आज इसका समापन है. BRICS से वापस लौटने के बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत इंडस्ट्रियल रिवॉल्यूशन 4.0 का चेहरा बना है. ग्लोबल ग्रोथ का भविष्य बिजनेस के भविष्य पर निर्भर करता है.
चंद्रयान की सफलता साइंस और इंडस्ट्री दोनों की है
उन्होंने कहा कि हमारा विजन सबको साथ लेकर विकास करने की है. इसी उद्देश्य के कारण हमने अफ्रिकन देशों को G20 समिट में इनवाइट किया है. उन्होंने इस अवसर पर चंद्रयान-3 मिशन का विशेष जिक्र किया. हमने चांद पर सफलतापूर्वक लैंड किया है. इस मिशन में ISRO का बहुत बड़ा रोल रहा. इसके अलावा इंडियन इंडस्ट्री, MSME और प्राइवेट कंपनियों ने भी बड़ा योगदान दिया है. यह सफलता साइंस और इंडस्ट्री, दोनों की है.
Government says #India's economy stands tall among the top 10 economies, showcasing its remarkable resilience and growth on the global stage; Releases graph comparing India's #GDP annual growth rate with the US, China, and other top economies in 2023. pic.twitter.com/W6nPzqBHx7
— All India Radio News (@airnewsalerts) August 27, 2023
भारतीय अर्थव्यवस्था ने लचीलापन दिखाया है
भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि हमने उल्लेखनीय लचीलापन दिखाया है. टॉप-10 इकोनॉमी की बात करें तो इस साल भारत का ग्रोथ रेट 5.90 फीसदी के साथ सबसे ज्यादा रहने की उम्मीद है. चीन 5.20 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर और अमेरिका 1.60 फीसदी के साथ तीसर नंबर पर रहने की उम्मीद है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्या कहा?
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज इस कार्यक्रम को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल सिस्टम्स पूरी तरह ग्लोबल नॉर्थ देशों से प्रभावित रहा है. ग्लोबल साउथ के देशों को स्पेशल केयर की जरूरत है. अगर साउथ के देशों की परेशानियो पर गौर नहीं किया जाता है तो यह ग्लोबल इकोनॉमी के लिए बड़ा खतरा होगा.
PM @narendramodi to address #B20 Summit India 2023
— PIB India (@PIB_India) August 27, 2023
Theme of the summit is R.A.I.S.E – Responsible, Accelerated, Innovative, Sustainable and Equitable Businesses
⏲️12.00 PM
Read here: https://t.co/qM53RfQmW3
B20 समिट क्या है?
B20 India 2023 Members के मेंबर्स की बात करें तो कुल 20 सदस्य देश हैं. इसमें भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, रसिया और सऊदी अरब जैसे देश शामिल हैं. इसके अलावा इस साल 9 देशों के प्रतिनिधियों को गेस्ट कंट्री के रूप में इनवाइट किया गया है. इसमें बांग्लादेश, UAE, सिंगापुर, मॉरिशस, इजिप्ट, ओमान जैसे देश शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:51 PM IST