2024 में भाजपा 370 और NDA 400 पार, तीसरे कार्यकाल में होंगे बहुत बड़े फैसले: पीएम नरेंद्र मोदी
PM Narendra Modi Speech in Parliament: पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए 2024 लोकसभा चुनाव के लिए टारगेट सेट किया है. पीएम मोदी ने कहा है कि भाजपा चुनाव में 370 से ज्यादा सीटें और एनडीए 400 से ज्यादा सीटें लाएगी.
PM Narendra Modi Speech in Parliament: पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए साल 2024 लोकसभा चुनाव के लिए टारगेट सेट कर दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अगले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 370 सीटों से ज्यादा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 400 से ज्यादा सीटें लेकर आएंगी. पीएम नरेंद्र मोदी ने साथ ही कहा कि हमारा तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसलों का होगा. इस दौरान पीएम मोदी ने पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के भाषणों को पढ़ते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा.
PM Narendra Modi Speech in Parliament: दूर नहीं है तीसरा कार्यकाल, भाजपा 370 सीटें, NDA लाएगी 400 पार सीटें
पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए कहा, 'अब हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल भी बहुत दूर नहीं है. ज्यादा से ज्यादा 100-125 दिन बाकी हैं. मैं संख्याओं पर नहीं जाता लेकिन मैं देश का मूड देख सकता हूं. पूरा देश कह रहा है, अबकी बार 400 पार. खरगे जी भी कह रहे हैं अबकी बार... 2024 के लोकसभा चुनाव में NDA को तो 400 पार सीटें मिलेंगी ही. लेकिन देश, भाजपा को 370 सीटें अवश्य देगा.'
PM Narendra Modi Speech in Parliament: तीसरे कार्यकाल में होंगे बहुत बड़े फैसला, एक हजार साल की रखी जाएगी मजबूत नींव
बकौल पीएम मोदी, ' हमारा तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसलों का होगा. मैंने लाल किले से कहा था और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय भी दोहराया था कि देश को अगले हजार वर्षों तक समृद्ध और सिद्धि के शिखर पर देखना चाहता हूं. तीसरा कार्यकाल अगले एक हजार वर्षों के लिए एक मजबूत नींव रखने का कार्यकाल होगा.हमने अपने पहले कार्यकाल में यूपीए के समय के जो गड्ढे थे, उस गड्ढे को भरने काफी समय और शक्ति लगाई. हमने अपने दूसरे कार्यकाल में नए भारत की नींव रखी और तीसरे कार्यकाल में हम विकसित भारत के निर्माण को नई गति देंगे.'
PM Narendra Modi Speech in Parliament: महंगाई पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी, जानिए भाषण की बड़ी बातें
- दो-दो युद्ध (यूक्रेन एवं गाजा) और 100 साल के बाद आए सबसे बड़े संकट के बावजूद महंगाई नियंत्रण में है.
- आज युवाओं के लिए जितने नए अवसर बने हैं, ये पहले कभी नहीं बने.
- आज चारों तरफ स्टार्टअप्स की गूंज है, यूनिकॉर्न्स चर्चा में है.
- 2014 के पहले डिजिटल इकोनॉमी की साइज ना के बराबर थी.
- आज भारत, दुनिया की अग्रणी डिजिटल इकोनॉमी है. लाखों युवा इससे जुड़े हैं.
- आज वुमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप से 10 करोड़ बहनें जुड़ी हैं.
- आज देश में करीब-करीब 1 करोड़ लखपति दीदी बनी हैं. हमारा लक्ष्य 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का है.
PM Narendra Modi Speech in Parliament: अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में दिखेगा विपक्ष
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा,'मैं विपक्ष के संकल्प की सराहना करता हूं. उनके भाषण के एक-एक बात से मेरा और देश का विश्वास पक्का हो गया है कि इन्होंने लंबे अरसे तक वहां(विपक्ष में) रहने का संकल्प ले लिया है.आपलोग जिस तरह इन दिनों मेहनत कर रहे हैं, मैं पक्का मानता हूं जनता जनार्दन आपको जरूर आशीर्वाद देगी और आप जिस ऊंचाई पर है उससे भी अधिक ऊंचाई पर पहुंचेंगे और अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में दिखेंगे.'
06:57 PM IST