दिल्लीवालों के लिए काम की खबर, आज शाम 4 बजे से बंद रहेंगे ये रास्ते
नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथग्रहण कार्यक्रम आज शाम 7 बजे शुरू होगा. इस कार्यक्रम में 50 से ज्यादा विदेशी मेहमानों को निमंत्रण भेजा गया है.
देशभर से BJP कार्यकर्ता और समर्थक यहां राष्ट्रीय राजधानी में जुट रहे हैं. (Reuters)
देशभर से BJP कार्यकर्ता और समर्थक यहां राष्ट्रीय राजधानी में जुट रहे हैं. (Reuters)
नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथग्रहण कार्यक्रम आज शाम 7 बजे शुरू होगा. इस कार्यक्रम में 50 से ज्यादा विदेशी मेहमानों को निमंत्रण भेजा गया है. साथ ही देशभर से BJP कार्यकर्ता और समर्थक यहां राष्ट्रीय राजधानी में जुट रहे हैं. राष्ट्रपति भवन के आसपास ट्रैफिक को सुचारु रखने के लिए पुलिस ने कुछ बंदोबस्त किए हैं. कुछ रास्तों को बंद भी किया है.
ये रास्ते बंद (शाम 4 से रात 9 बजे तक)
> राजपथ
> विजय चौक
> साउथ एवेन्यू
> नॉर्थ एवेन्यू
> दारा शिकोह रोड
> चर्च रोड
इन रास्तों से बचें
> अकबर रोड
> राजपथ
> तीन मूर्ति मार्ग
> कृष्ण मेनन मार्ग
> पंडित पंत मार्ग
> तालकटोरा रोड
> गुरुद्वारा रकाब गंज रोड
> त्यागराज मार्ग
> एसपी मार्ग
> कुशक रोड
> के कामराज मार्ग
> राजाजी मार्ग
> शांति पथ
> रायसीना रोड
> मोतीलाल नेहरू मार्ग
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
समारोह स्थल में 5 स्तर का सुरक्षा घेरा
> नई दिल्ली क्षेत्र नो फ्लाइंग घोषित
> दिल्ली पुलिस, अर्धसैनिक, अन्य एजेंसियां तैनात
> 10 हज़ार जवान तैनात
> गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस जैसी सुरक्षा
09:47 AM IST