मोदी सरकार 2.0 : जानिए क्या है PM के विकास प्लान का ब्लू प्रिंट?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को 30 मई को शाम 7 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पद राष्ट्रपति भवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
इस बार अकेले बीजेपी को कुल 542 सीटों में से 303 सीटें मिलीं.
इस बार अकेले बीजेपी को कुल 542 सीटों में से 303 सीटें मिलीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को 30 मई को शाम 7 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पद राष्ट्रपति भवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. पीएम मोदी ने लोकसभा चुनावों में भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ प्रधानमंत्री के रूप में 5 साल का कार्यकाल पूरा किया है. इस बार अकेले बीजेपी को कुल 542 सीटों में से 303 सीटें मिलीं. वहीं राजग को संयुक्त रूप से कुल 353 सीटें हासिल हुई हैं.
यह है ब्लू प्रिंट
'जी बिजनेस' ने इस मौके पर मोदी सरकार-2.0 के विकास प्लान का ब्लू प्रिंट उकेरने की कोशिश की है. इसके तहत मोदी सरकार रोजगार पैदा करने वाले क्षेत्रों में सुधार के कार्यक्रम चलाएगी. इनमें कंस्ट्रक्शन, कपड़ा और टूरिज्म क्षेत्र पर खास फोकस रहेगा.
सबसे महत्वपूर्ण प्लान
इसके अलावा 2 रेल फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा. साथ ही अंतरिक्ष क्षेत्र को निजी निवेश के लिए खोला जाएगा. सबसे महत्वपूर्ण प्लान देश की जीडीपी को 5 लाख करोड़ डॉलर का बनाने का है.
30 मई को शपथ लेंगे प्रधानमंत्री #NarendraModi, जानिए क्या है मोदी सरकार 2.0 के विकास प्लान का ब्लू प्रिंट। pic.twitter.com/dggBIbvYVS
— Zee Business (@ZeeBusiness) 27 May 2019
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
25 मई को राष्ट्रपति से मिले थे मोदी
पीएम मोदी ने 25 मई को राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की थी और सरकार बनाने का दावा पेश किया था. कोविंद ने मोदी से उनकी मंत्रिपरिषद और उनके शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय करने को कहा था. राष्ट्रपति ने मोदी को भारत के प्रधानमंत्री के पद पर नियुक्त किया. इससे पहले मोदी को भाजपा संसदीय दल और राजग संसदीय दल के नेता के रूप में चुना गया, जिसमें राजग के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया था.
11:33 AM IST