'दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी होगा भारत, 2047 तक बनेगा विकसित राष्ट्र': PM Narendra Modi
PM Narendra Modi Interview: पीएम नरेंद्र मोदी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा से बातचीत में जी20, रूस यूक्रेन युद्ध, रेवड़ी कल्चर और महंगाई समेत खुलकर बात की है. जानिए पीएम मोदी के इंटरव्यू की बड़ी बातें.
PM Narendra Modi Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में अर्थव्यवस्था, जी20 समिट, रेवड़ी कल्चर पर खुलकर बात की है. पीएम मोदी ने कहा है कि भारत की जी-20 अध्यक्षता के कई सकारात्मक परिणाम आए हैं और इनमें से कुछ “मेरे दिल के बहुत करीब हैं. , भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र होगा ; भ्रष्टाचार, जातिवाद और सांप्रदायिकता की हमारे राष्ट्रीय जीवन में कोई जगह नहीं होगी.' साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने इस इंटरव्यू में ग्लोबल महंगाई, राजनीतिक स्थिरता और रूस यूक्रेन युद्ध पर भी अपनी बात रखी है.
PM Narendra Modi Interview: दो अरब कुशल हाथों वाला देश भारत: पीएम मोदी
पीटीआई भाषा से बातचीत में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा,'दुनिया का जीडीपी-केंद्रित दृष्टिकोण, अब मानव-केंद्रित दृष्टिकोण में बदल रहा है; भारत इसमें उत्प्रेरक की भूमिका निभा रहा है. जी 20 में हमारे शब्दों और दृष्टिकोण को विश्व ने केवल विचारों के रूप में ही नहीं बल्कि भविष्य के एक रोडमैप के रूप में देखा है. लंबे समय तक भारत को एक अरब भूखे पेट वाले देश के रूप में देखा जाता था. अब भारत एक अरब महत्वकांक्षी और दो अरब कुशल हाथों वाला देश है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय का भी मानना है कि भारत की तरक्की कोई दुर्घटना नहीं है. बल्कि ये एक तैयार किए गए रोडमैप का परिणाम है.'
PM Narendra Modi Interview: टॉप तीन अर्थव्यवस्था में होगा भारत
पीएम मोदी ने इंटरव्यू में अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र होगा. वहीं, एक दशक से भी कम समय में पांच पायदान की छलांग लगाने का हवाला देते हुए कहा कि भारत निकट भविष्य में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा. पीएम के मुताबिक आज भारतीयों के पास विकास की नींव रखने का शानदार मौका है, जिससे अगले हजारों वर्ष तक याद रखा जाएगा. वहीं, अरुणांचल प्रदेश और कश्मीर में जी 20 मीटिंग पर चीन और पाकिस्तान की आपत्तियों को खारिज करते हुए कहा कि देश के हर हिस्से में बैठक आयोजित करना स्वाभाविक है.
PM Narendra Modi Interview: रेवड़ी कल्चर पर साधा निशान,चुकानी पड़ती है आर्थिक कीमत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पीएम मोदी ने इंटरव्यू में रेवड़ी कल्चर पर भी निशाना साधा है. बकौल पीएम मोदी, 'गैर जिम्मेदार वित्तीय नीतियां, लोकलुभावन छोटे वक्त के लिए राजनीतिक परिणाम दे सकते है लेकिन, लंबे वक्त में इसकी बड़ी आर्थिक और सामाजिक कीमत चुकानी होती है. गैर जिम्मेदार वित्तीय नीतियों और लोकलुभावन वादों से सबसे अधिक पीड़ित सबसे गरीब और सबसे कमजोर तबका होता है.' इंटरव्यू में वैश्विक महंगाई पर पीएम ने कहा,'महंगाई इस वक्त दुनिया के सामने सबसे बड़ा मुद्दा है. हमने अपनी G20 अध्यक्षता में भी इस बात को स्वीकार्यता मिली है कि एक देश द्वारा महंगाई को रोकने के लिए उठाए गए कदम से किसी दूसरे को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. ग्लोबल महंगाई से लड़ने के लिए सही वक्त पर सही नीतियां और लोगों तक उसका सपष्ट संदेश जरूरी है.देश के नीतियों का नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए.'
PM Narendra Modi Interview: रूस यूक्रेन युद्ध पर बोले पीएम मोदी
रूस यूक्रेन युद्ध से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा,'बातचीत और कूटनीति ही वो रास्ते हैं, जिनसे विभिन्न क्षेत्रों के विभन्न संघर्षों को सुलझाया जा सकता है.' वहीं, साइबर क्राइम पर पीएम मोदी ने कहा, 'साइबर क्राइम के खिलाफ लड़ाई में वैश्विक सहयोग न सिर्फ जरूरी है बल्कि बेहद आवश्यक भी है. साइबर स्पेस ने आतंकवाद और अवैध वित्तीय लेनदेन के खिलाफ लड़ाई को एक अलग और नया आयम दिया है. साइबर खतरे के बेहद गंभीर रूप से लेना चाहिए. साइबर आतंकवाद, ऑनलाइन धार्मिक कट्टरता और मनी लॉन्ड्रिंग बड़ी समस्या की छोटी सी झलक है. आतंकवादी अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने के लिए क्रिप्टोकरेंसी, मेटावर्स और डार्कनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे देशों के सामाजिक ढांचे को भी नुकसान पहुंच सकता है.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
PM Narendra Modi Interview: फेक न्यूज फैला सकती है सामाजिक आरजकता
फेक न्यूज और डीप फेक पर पीएम मोदी ने कहा,'फर्जी खबरें समाज में आरजकता पैदा कर सकती है. साथ ही ये समाचार के स्त्रोत की विश्वसनीयता को भी नुकसान पहुंचाती है. फेक न्यूज का इस्तेमाल सामाजिक अशांति को बढ़ावा देने के लिए भी किया जा सकता है. वहीं, राजनीतिक स्थिरता पर पीएम मोदी ने कहा,'पिछले नौ साल से राजनीतिक स्थिरता के कारण कई सुधार हुए हैं. इसका स्वाभाविक परिणाम आर्थिक तरक्की है.'
02:34 PM IST