Mann Ki Baat के 100वें एपिसोड से पहले पीएम मोदी ने 91 FM ट्रांसमीटरों का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में रेडियो कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 91 FM ट्रांसमीटरों का उद्घाटन किया है. इससे 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 84 जिलों को फायदा मिलेगा.
Mann Ki Baat के 100वें एपिसोड से पहले पीएम मोदी ने 91 FM ट्रांसमीटरों का किया उद्घाटन
Mann Ki Baat के 100वें एपिसोड से पहले पीएम मोदी ने 91 FM ट्रांसमीटरों का किया उद्घाटन
30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के कार्यक्रम 'मन की बात' का 100वां एपिसोड रेडियो पर प्रसारित होने वाला है. इस कार्यक्रम को बेहद खास बनाने के लिए काफी जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. इसी कड़ी में आज शुक्रवार को 'मन की बात' का 100वां एपिसोड के प्रसारण से ठीक दो दिन पहले पीएम मोदी ने देशवासियों को तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में रेडियो कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 91 FM ट्रांसमीटरों का उद्घाटन किया है. इससे 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 84 जिलों को फायदा मिलेगा. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित भी किया. यहां जानिए पीएम मोदी की खास बातें.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत में रेडियो कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 91 FM ट्रांसमीटरों का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/q7BvxMNUOY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2023
पीएम मोदी ने कहा कि आज ऑल इंडिया रेडियो की FM सेवा का ये विस्तार ऑल इंडिया FM बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. ऑल इंडिया रेडियो के 91 FM ट्रांसमिशन की ये शुरुआत देश के 85 ज़िलों के 2 करोड़ लोगों के लिए उपहार की तरह है. ये प्रयास रेडियो को गति देगा और इससे जुड़े लोगों को प्रोत्साहन देगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी कुछ दिन बाद ही मैं रेडियो पर 'मन की बात' का 100वां एपिसोड करने जा रहा हूं. 'मन की बात' का ये अनुभव, देशवासियों से इस तरह का भावनात्मक जुड़ाव केवल रेडियो से ही संभव था. मैं इसके जरिए देशवासियों के सामर्थ्य से और सामूहिक कर्तव्यशक्ति से जुड़ा रहा.
हमारी सरकार निरंतर तकनीक के लोकतंत्रीकरण के लिए काम कर रही है. भारत अपने सामर्थ्य का पूरा इस्तेमाल कर पाए, इसके लिए जरूरी है कि किसी भी भारतीय के पास अवसरों की कमी न हो. आधुनिक तकनीक तो सभी के लिए सुगम और अफोर्डेबल बनाना, इसका एक बड़ा माध्यम है. बीते वर्षों में देश में जो तकनीकी क्रांति हुई है, उसने रेडियो और विशेषकर FM को नए अवतार में गढ़ा है. इंटरनेट के कारण रेडियो पिछड़ा नहीं, बल्कि ऑनलाइन FM और पॉडकास्ट के जरिए इनोवेटिव तरीकों से सामने आया है यानी डिजिटल इंडिया ने रेडियो को नए श्रोता भी दिए हैं और नई सोच भी दी है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
FM ट्रांसमिशन से बन रही इस कनेक्टिविटी का एक और आयाम है. देश की सभी भाषाओं और विशेषतौर पर 27 बोलियों वाले इलाकों में इन FM ट्रांसमिशन्स से प्रसारण होगा. इसका मतलब ये कनेक्टिविटी सिर्फ संवाद के साधन को ही आपस में नहीं जोड़ती बल्कि लोगों को भी जोड़ती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:46 PM IST