केरल में दूसरी वंदे भारत ट्रेन से लेकर दमन में Sea-Front के आकर्षण तक, 24-25 अप्रैल को पीएम मोदी की यात्रा होगी खास
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 और 25 अप्रैल को मध्य प्रदेश, केरल, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव का दौरा करेंगे. इस दौरान वह 25 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
(Image: @narendramodi)
(Image: @narendramodi)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 और 25 अप्रैल को मध्य प्रदेश, केरल, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव का दौरा करेंगे. इस दौरान वह 25 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि पीएम मोदी पहले दिन 24 अप्रैल को मध्य प्रदेश के रीवा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां वे लगभग 17,000 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
PM @narendramodi to visit Madhya Pradesh, Kerala, Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu on 24th and 25th April
— PIB India (@PIB_India) April 21, 2023
PM to inaugurate and lay foundation stone of projects worth over Rs. 27,000 crores
Read here: https://t.co/xn8GGWCcd3
वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी
वहीं 25 अप्रैल को पीएम मोदी तिरुवनंतपुरम जाएंगे. पीएम मोदी तिरुवनंतपुरम में 3200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाएंगे, जो कासरगोड से तिरुनंतपुरम के बीच चलेगी. दोनों स्टेशनों के बीच की 600 किलोमीटर की दूरी 8 घंटे में तय होगी. आपको बता दें कि हाल ही में केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने अपना दूसरा ट्रायल रन भी पूरा किया था .
Express my profound gratitude to Hon'ble @RailMinIndia - Shri @AshwiniVaishnaw Ji for agreeing to run #VandeBharat from Thiruvananthapuram to Kasaragod
— V Muraleedharan / വി മുരളീധരൻ (@VMBJP) April 18, 2023
This quick & immediate response is a testimony to @narendramodi Govt’s commitment to ensure ease of travel for people of Kerala https://t.co/RrEPYe1ahF pic.twitter.com/mBvxWR6Z0J
देवका सी-फ्रंट का उद्घाटन करेंगे
इसके अलावा पीएम मोदी उसी दिन शाम को नमो चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान का दौरा करेंगे और सिलवासा, दादरा और नगर हवेली में 4850 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री दमन में देवका सी-फ्रंट का भी उद्घाटन करेंगे. बता दें कि देवका सी-फ्रंट 5.45 किलोमीटर का समुद्री तट है जिसे 165 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. उम्मीद जताई जा रही हैं कि इस सीफ्रंट से अधिक से अधिक पर्यटक आएंगे जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा. सीफ्रंट को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल में बदल दिया गया है. इसे आकर्षक बनाने के लिए स्मार्ट लाइटिंग, पार्किंग सुविधाएं, गार्डन, फूड स्टॉल लगाए गए हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
(रिपोर्ट: PBNS)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:35 PM IST