PM Modi का दो दिवसीय गुजरात दौरा, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी 4,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे. पिछले साल अक्टूबर में गुजरात सरकार ने ‘मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ पहल की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना था.
Image Source: ANI
Image Source: ANI
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट’ के 20 वर्ष पूरे होने के मौके पर गुजरात के दो दिवसीय दौरे (26 और 27 सितंबर) पर हैं. वे अहमदाबाद में बुधवार को एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी 4,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे और आदिवासी बहुल छोटा उदयपुर जिले के बोदेली शहर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
‘मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ का शिलान्यास
प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा सचिव विनोद राव ने कहा कि बोदेली में एक सभा को संबोधित करने से पहले, प्रधानमंत्री राज्य सरकार की ‘मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ पहल के तहत विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री ने गांधीनगर जिले के अडालज शहर में पिछले साल अक्टूबर में गुजरात सरकार ने ‘मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ पहल की शुरुआत की थी. मोदी ने नई कक्षाओं, स्मार्ट कक्षाओं, कंप्यूटर प्रयोगशालाओं की स्थापना और शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से इस मिशन की शुरुआत की थी.
शिक्षा क्षेत्र से संबंधित नई योजनाएं
राव ने कहा कि इस मौके पर प्रधानमंत्री राज्य में शिक्षा क्षेत्र से संबंधित कई नई योजनाओं की भी शुरुआत करेंगे, जिनमें स्वामी विवेकानंद ज्ञान शक्ति आवासीय विद्यालय, रक्षा शक्ति विद्यालय, मुख्यमंत्री ज्ञान सेतु छात्रवृत्ति और मुख्यमंत्री ज्ञान साधना छात्रवृत्ति शामिल हैं. इसके बाद वे बताते हैं कि संसद में महिला आरक्षण विधेयक पारित होने के संबंध में वडोदरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिला इकाई द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया जाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं की लागत 4,500 करोड़ रुपये है.
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का उद्देश्य
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक विज्ञप्ति के अनुसार मोदी ने 2003 में गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट’ की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य राज्य को उद्योग और व्यापार के वैश्विक मानचित्र पर आगे की और ले जाना था. विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘भविष्य का प्रवेश द्वार’ विषय पर ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट’ का 10वां संस्करण अगले साल 10 से 12 जनवरी के बीच गांधीनगर में आयोजित किया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:59 PM IST