National Handloom Day 2023: पीएम मोदी आज भारतीय वस्त्र-शिल्प कोष ई-पोर्टल करेंगे लॉन्च, देशभर के लोग खादी से जुड़ेंगे
हैंडलूम दिवस के मौके पर पीएम मोदी भारतीय वस्त्र-शिल्प कोष ( textile craft fund) का ई-पोर्टल लॉन्च करेंगे. इस मौके पर खादी बुनकर भी शामिल होने वाले हैं.
National Handloom Day 2023: पीएम मोदी आज भारतीय वस्त्र-शिल्प कोष ई-पोर्टल करेंगे लॉन्च, देशभर के लोग खादी से जुड़ेंगे
National Handloom Day 2023: पीएम मोदी आज भारतीय वस्त्र-शिल्प कोष ई-पोर्टल करेंगे लॉन्च, देशभर के लोग खादी से जुड़ेंगे
National Handloom Day 2023: आज हैंडलूम दिवस के मौके पर पीएम मोदी भारतीय वस्त्र-शिल्प कोष का ई-पोर्टल लॉन्च करेंगे. इसका उद्घाटन पीएम 2 बजे करेंगे. इसमें देशभर के 765 जिलों से खादी और हैंडलूम के लोग प्रगति मैदान में जुड़ेंगे. इसके साथ ही प्रगति मैदान में होने वाले राष्ट्रीय हथकरघा दिवस समारोह में भाग लेंगे. राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर देश भर से खादी बुनकर, हथकरघा कारीगर भी भाग लेने वाले हैं.
Prime Minister Narendra Modi to participate in the National Handloom Day celebration tomorrow, 7th August at 12 noon at Bharat Mandapam, Pragati Maidan, Delhi.
— ANI (@ANI) August 6, 2023
"This is an occasion to reiterate our commitment towards popularising local textiles and handlooms in the spirit of… pic.twitter.com/aoDFWeVPsW
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, "यह 'वोकल फॉर लोकल' की भावना में स्थानीय वस्त्रों और हथकरघा को लोकप्रिय बनाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का अवसर है."इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी एक ई पोर्टल का उद्घाटन करेंगे. इस पोर्टल को राष्ट्रीय फैशन एवं प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा तैयार किया गया है.
कार्यक्रम में ये लोग ले रहे भाग
कार्यक्रम में कपड़ा और एमएसएमई क्षेत्रों के 3000 से अधिक हथकरघा और खादी बुनकर, कारीगर और हितधारक भाग लेंगे. यह पूरे भारत में हथकरघा समूहों, निफ्ट परिसरों, बुनकर सेवा केंद्रों, भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान परिसरों, राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम, हथकरघा निर्यात संवर्धन परिषद, केवीआईसी संस्थानों और विभिन्न राज्य हथकरघा विभागों को एक साथ लाएगा और उन्हें एक सशक्त मंच प्रदान करेगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
कब से मनाना शुरू किया राष्ट्रीय हथकरघा दिवस ?
पीएमओ के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी हमेशा देश के कलात्मक और शिल्प कौशल की समृद्ध परंपरा को बरकरार रखने वाले कारीगरों और शिल्पकारों को प्रोत्साहन और नीतिगत समर्थन देने के दृढ़ समर्थक रहे हैं. इस दृष्टिकोण से प्रेरित होकर सरकार ने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाना शुरू किया. इस तरह का पहला उत्सव 2015 में सात अगस्त को आयोजित किया गया था. इस तारीख को विशेष रूप से स्वदेशी आंदोलन के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में चुना गया था. स्वदेशी आंदोलन की शुरुआत के लिए सात अगस्त 1905 की तिथि महत्वपूर्ण है.
11:30 AM IST