PM Modi Rozgar Mela: पीएम मोदी आज लॉन्च करेंगे रोजगार मेला, 75 हजार युवाओं को मिलेगा नियुक्ति पत्र
PM Modi Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले का उद्घाटन करेंगे. दिवाली के मौके पर आयोजित रोजगार मेले में 75 हजार अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे.
PM Modi Rozgar Mela: पीएम मोदी आज लॉन्च करेंगे रोजगार मेला, 75 हजार युवाओं को मिलेगा नियुक्ति पत्र
PM Modi Rozgar Mela: पीएम मोदी आज लॉन्च करेंगे रोजगार मेला, 75 हजार युवाओं को मिलेगा नियुक्ति पत्र
PM Modi Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेला (Rozgar Mela) का शुभारंभ करेंगे. इस योजना के जरिए 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिलेगी. इस समारोह के पहले फेज में 75,000 लोगों को अपॉइंटमेंट लेटर मिलेगा. PM मोदी इस मौके पर इन नवनियुक्त कैंडिडेट को संबोधित भी करेंगे.
कैबिनेट मंत्री होंगे शामिल
इस मौके पर कई मंत्री मौजूद रहेंगे. रोजगार मेले के उद्घाटन के मौके पर केंद्र मंत्रियों को अपने कार्यभार वाले प्रदेश में मौजूद रहने के लिए भी कहा गया है. जानकारी के अनुसार, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव नियुक्ति पत्र देने के लिए जयपुर में होंगे. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर चंडीगढ़ में होंगे. वहीं, सामाजिक न्याय और सशक्तीकरण मंत्री वीरेंद्र कुमार इंदौर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल मुंबई, जहाजरानी व जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल गुवाहाटी, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भुवनेश्वर, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी पटियाला और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चेन्नई में होंगी.
इन पदों पर की जाएगी भर्ती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशों पर सभी मंत्रालयों और विभागों में ‘मिशन मोड’ के तहत खाली पदों को भरा जाएगा. 22 अक्टूबर को उन्हें नियुक्ति पत्र मिलेगा वे भारत सरकार के 38 विभागों और मंत्रालयों में शामिल होंगे. नियुक्त किये गए लोग Group – A, Group – B (Gazetted), Group – B (Non-Gazetted) और Group – C लेवल पर जॉइन करेंगे. जिन पदों पर यह नियुक्ति की जाएगी उनमें केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, एलडीसी, स्टेनो पीए, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, एमटीएस आदि पद शामिल है.
10 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
ये सभी भर्तियां मंत्रालय और विभाग या यूपीएससी, स्टाफ सलेक्शन कमिशन और रेलवे बोर्ड जैसी भर्ती एजेंसियों के माध्यम से की जा रही हैं. 22 अक्टूबर 2022 को इस सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी जिसके बाद भर्ती की अधिसूचना जारी होगी. उसके बाद ही इन पदों पर आवेदन करने के सम्बन्ध में सूचना दी जाएगी.
12:42 PM IST