PM Modi Brother Accident: मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी की कार में हुआ एक्सीडेंट, बेटे-बहू समेत 5 लोग घायल
PM Modi Brother Accident: कार में प्रहलाद मोदी (Prahlad Modi) समेत 5 लोग सवार थे, जिनमें उनके परिवार के कई लोग शामिल थे. सभी घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
PM Modi Brother Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के भाई प्रहलाद मोदी की कार का आज यानी 27 दिसंबर को एक्सीडेंट हो गया. ये दुर्घटना कर्नाटक में दोपहर को हुई है. कार में प्रहलाद मोदी (Prahlad Modi) समेत 5 लोग सवार थे, जिनमें उनके परिवार से बेटा मेहुल मोदी (Mehul Modi), बहू जिनाल मोदी (Jinal Modi) और पोता महार्थ (Maharth Modi) भी शामिल हैं. सभी लोग घायल हो गए हैं. एक्सीडेंट में कार की ड्राइवर साइड वाले हिस्से में बेहद नुकसान हुआ है.
जानें क्या हैं हालात
बता दें, सभी घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. किसी की भी हालत गंभीर नहीं है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, एक्सीडेंट कर्नाटक (Karnataka) के मैसुरु (Mysuru) तालुका में कडाकोला (Kadakola) के करीब उस समय हुआ, जब तेज गति से जा रही कार के ड्राइवर ने अचानक सड़क पर सामने आ गए एक व्यक्ति को बचाने के लिए स्टेयरिंग मोड़ दिया. इससे कार तेज गति से सड़क के डिवाइडर से जा टकराई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
परिवार के साथ बांदीपुर जा रहे थे प्रहलाद
दुर्घटना के दौरान प्रहलाद मोदी कार में अपने परिवार के साथ मैसूरु से बांदीपुर जा रहे थे. उस कार को ड्राइवर सत्यनारायण चला रहा था. इसी दौरान अचानक ये हादसा हो गया. सभी घायलों को नजदीक ही मौजूद JSS Hospital में भर्ती कराया गया. अस्पताल की चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. मधु ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सभी लोग खतरे से पूरी तरह बाहर हैं. किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है.
05:41 PM IST