बिना परीक्षा मिलेगी सरकारी जॉब! एक परिवार एक नौकरी की स्कीम का फायदा लेने से पहले जान लें सच्चाई
PIB Fact Check: इंस्टाग्राम के online_gyan37 नाम के एक पेज के रील में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार "एक परिवार एक नौकरी योजना" के तहत प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देगी.
बिना परीक्षा मिलेगी सरकारी जॉब! एक परिवार एक नौकरी की स्कीम का फायदा लेने से पहले जान लें सच्चाई
बिना परीक्षा मिलेगी सरकारी जॉब! एक परिवार एक नौकरी की स्कीम का फायदा लेने से पहले जान लें सच्चाई
PIB Fact Check: सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें बिना परीक्षा नौकरी देने का दावा किया जा रहा है. इंस्टाग्राम के online_gyan37 नाम के एक पेज के रील में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार "एक परिवार एक नौकरी योजना" के तहत प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देगी. तो चलिए जानते हैं क्या सरकार सच में बिना परीक्षा सरकारी नौकरी का मौका दे रही है.
क्या कहता है PIB Fact Check?
PIB Fact Check ने अपनी जांच पड़ताल में पाया कि केंद्र सरकार की तरफ से कोई भी ऐसा योजना नहीं चलाई जा रही है. यह दावा फर्जी है. ऐसी भ्रामक खबरों को शेयर न करें.
फ्री मोबाइल दे रही केंद्र सरकार!
ऐसा ही एक मैसेज online_gyan37 नाम के इंस्टाग्राम पेज सके रील से वायरल रहा है. जिसमें दावा किया गया है कि केंद्र सरकार एक परिवार के सभी सदस्यों को फ्री मोबाइल दे रही है. लेकिन पीआईबी फैक्ट चेक में पाया गया कि केंद्र सरकार द्वारा फ्री मोबाइल जैसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है.
"online_gyan37" नामक इंस्टाग्राम पेज के रील में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार कक्षा 5वीं से 12वीं तक के स्कूली छात्रों को फ्री लैपटॉप दे रही है#PibFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 1, 2024
✅यह दावा पूरी तरह से फेक है
✅केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना संचालित नहीं की जा रही है pic.twitter.com/7QsaImsf3K
स्कूल के बच्चों को फ्री लैपटॉप दे रही सरकार!
TRENDING NOW
इंस्टाग्राम पेज online_gyan37 का एक रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें दावा किया गया है कि केंद्र सरकार कक्षा 5वीं से 12वीं तक के स्कूली छात्रों को फ्री लैपटॉप दे रही है.Pib Fat Check में पाया गया कि ये दावा पूरी तरह से फेक है. केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना संचालित नहीं की जा रही है.
"online_gyan37" नामक इंस्टाग्राम पेज के रील में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार कक्षा 5वीं से 12वीं तक के स्कूली छात्रों को फ्री लैपटॉप दे रही है#PibFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 1, 2024
✅यह दावा पूरी तरह से फेक है
✅केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना संचालित नहीं की जा रही है pic.twitter.com/7QsaImsf3K
क्या है पीआईबी फैक्ट चेक?
बता दें कि पीआईबी फैक्ट चेक सोशल मीडिया पर वायरल फेक मैसेज या पोस्ट को सामने लाती है और उनका खंडन करता है. ये सरकारी नीतियों और स्कीमों पर गलत जानकारी का सच सामने लेकर आता है. अगर आप भी किसी वायरल मैसेज का सच जानना चाहते हैं तो 918799711259 इस मोबाइल नंबर या socialmedia@pib.gov.in पर मेल कर सकते हैं.
01:50 PM IST