वित्त मंत्री बजट में 3 दिन वीक ऑफ पॉलिसी का करेंगी ऐलान? जानिए सोशल मीडिया के इस दावे की सच्चाई
PIB Fact Check: सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें ऐसा दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट 2024 में 3 दिन वीक ऑफ पॉलिसी का ऐलान करेंगी.
वित्त मंत्री बजट में 3 दिन वीक ऑफ पॉलिसी का करेंगी ऐलान? जानिए सोशल मीडिया के इस दावे की सच्चाई
वित्त मंत्री बजट में 3 दिन वीक ऑफ पॉलिसी का करेंगी ऐलान? जानिए सोशल मीडिया के इस दावे की सच्चाई
PIB Fact Check: आगामी 1 फरवरी को देश का बजट पेश होने वाला है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें ऐसा दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट 2024 में 3 दिन वीक ऑफ पॉलिसी का ऐलान करेंगी. तो चलिए जानते हैं इस मैसेज के पीछे के सच.
ये फेक मैसेज हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर बजट-2024 की घोषणाओं को लेकर कई जगह एक मैसेज वायरल हो रहा था. जिसमें कहा जा रहा है कि 1 फरवरी को निर्मला सीतारमण बजट में 3 दिन वीक ऑफ पॉलिसी का ऐलान करेंगी. इस वायरल मैसेज का पता लगाने के लिए पीआईबी की तरफ से फैक्ट चेक किया गया तो इस दावे की सच्चाई का पता लगा कि ये दावा गलत है. सरकार की तरफ से इस तरह की कोई घोषणा के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है.
PIB ने ट्वीट कर दी जानकारी
पीआईबी ने अपने ट्वीट में लिखा कि सोशल मीडिया पर बजट-2024 की घोषणाओं को लेकर कई जगह एक मैसेज वायरल हो रहा था. जिसमें कहा जा रहा है कि 1 फरवरी को निर्मला सीतारमण बजट में 3 दिन वीक ऑफ पॉलिसी का ऐलान करेंगी. पीआईबी ने फैक्ट चेक में बताया कि यह दावा फेक है.
An image circulating on social media claims that the Union Finance Minister @nsitharaman will announce a 3-day week off policy in the next #Budget#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 31, 2024
✔️This claim is #fake
✔️No such proposal has been floated by @FinMinIndia pic.twitter.com/XYIy4DmkKB
इस तरह के मैसेज को शेयर करने से बचें
अगर आपके पास भी इस तरह के मैसेज आते हैं तो बिना इसके बारे में पूरी जानकारी के शेयर करने से बचें. इसे सामने वाले के पास भेजने से पहले चेक कर लें. इस तरह की फेक खबरों से दूर रहे और इन खबरों को किसी के साथ भी शेयर न करें.
क्या है PIB फैक्ट चेक?
पीआईबी फैक्ट चेक सोशल मीडिया पर वायरल फेक मैसेज या पोस्ट को सामने लाती है और उनका खंडन करता है. ये सरकारी नीतियों और स्कीमों पर गलत जानकारी का सच सामने लेकर आता है.
वायरल मैसेज का करा सकते हैं फैक्ट चेक
अगर आप भी किसी वायरल मैसेज का सच जानना चाहते हैं तो 918799711259 इस मोबाइल नंबर या socialmedia@pib.gov.in पर मेल कर सकते हैं.
03:04 PM IST