भारत को वर्ल्ड कप दिलाने वाले इस क्रिकेटर ने कोच संग गुपचुप तरीके से रचाई शादी, सामने आई खूबसूरत तस्वीरें
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Nov 22, 2021 12:17 PM IST
Unmukt Chand Announces Marriage To Simran Khosla: भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी कप्तानी में आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup) दिलाने वाले उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) शादी के बंधन में बंध गए हैं. चंद की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम ने साल 2012 में वर्ल्ड कप जीता था. इस क्रिकेटर ने रविवार देर रात अपने ऑफिश्यली ट्विटर हैंडल पर शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की है. कुछ समय पहले ही भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेकर उन्मुक्त चंद ने सभी को हैरान कर दिया था. लगातार खराब फॉर्म की वजह से उन्मुक्त चंद ने यह फैसला लिया था. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
1/5
सिमरन खोसला संग उन्मुक्त चंद ने लिए सात फेरे
उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने सिमरन खोसला (Simran Khosla) संग शादी की है. सिमरन पेशे से फिटनेस एंड न्यूट्रीशन कोच (Fitness & Sports Nutrition Coach) हैं. इस शादी में बेहद कम लोग ही शामिल हुए थे. कुछ रिश्तेदार और करीबी दोस्त के सामने उन्मुक्त चंद और सिमरन एक-दूजे के हुए. सोशल मीडिया पर दोनों ही कपल को फैंस ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
2/5
सिमरन खोसला करती हैं खुद का बिजनेस
सिमरन खोसला ने शादी की तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर की और साथ ही लिखा कि आज हमने हमेशा के लिए एक होने का फैसला लिया है. बता दें कि सिमरन खोसला खुद का बिजनेस करती हैं. वो 'Buttlikeanapricot' कंपनी की ओनर और फाउंडर हैं. सिमरन खोसला फिटनेस को लेकर काफी जागरुक रहती हैं और लोगों से भी इससे जुड़ी जानकारियां शेयर करती रहती हैं. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
TRENDING NOW
3/5
लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं उन्मुक्त और सिमरन
लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद उन्मुक्त और सिमरन ने एक होने का फैसला लिया. दोनों काफी पहले से एक-दूसरे को जानते हैं. इन दोनों की डेट के दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रही है. इस शादी में उन्मुक्त चंद पिंक कलर की शेरवानी पहने हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं सिमरन उत्तराखंड की पारंपरिक पिचोरा में बेहद खूबसूरत लग रही है. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
4/5
संन्यास लेकर अमेरिका में क्रिकेट खेलने गए थे चंद
इसी साल उन्मुक्त चंद ने संन्यास लेकर अमेरिका में क्रिकेट खेलने का फैसला किया था. इसके बाद उन्होंने अमेरिकी क्रिकेट लीग टीम सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स के साथ डील साइन की है. माइनर लीग में चंद ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने काम किया. उन्मुक्त ने डोमिस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन वो भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने में नहीं होने से सके. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
5/5