Republic Day Parade 2021: इस साल की परेड में क्या होंगे बदलाव और क्या होगा खास? जानिए यहां सब कुछ
Written By: मोहिनी भदौरिया
Mon, Jan 25, 2021 06:05 PM IST
Republic Day Parade 2021: भारत के लिए 26 जनवरी का काफी महत्तव होता है. इस दिन पूरा देश गणतंत्र दिवस (Republic Day) का जश्न मनाता है. 2021 में भारत 72वां गणतंत्र दिवस (72nd Republic Day) मनाने जा रहा है. जिसके लिए अब केवल एक दिन का समय बााकि है. भारत हर साल की तरह इस साल भी रिपब्लिक डे की मेगा परेड (Republic Day Parade) देखने के लिए तैयार है. लेकिन, इस साल कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की वजह से ये परेड हर साल की परेड (Parade) से कुछ अलग होने वाली हैं. जानिए इस साल की गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade 2021) में क्या होगा खास
1/7
कोई मुख्य अतिथि नहीं
2/7
गणतंत्र दिवस 2021 परेड में होंगे बड़े बदलाव
इस साल, केवल 25,000 दर्शक गणतंत्र दिवस परेड के गवाह बनेंगे. पिछले साल 150,000 दर्शकों को अनुमति दी गई थी. परेड का मार्ग भी छोटा कर दिया गया है और प्रतियोगी केवल नेशनल स्टेडियम (National stadium )तक जाएंगे. पहले परेड लाल किले (Red Fort) तक मार्च करते थे. अनुभवी मार्चिंग दल या झांकी इस साल मौजूद नहीं होगी और 15 साल से कम उम्र का कोई भी बच्चा परेड में हिस्सा नहीं लेगा.
TRENDING NOW
3/7
सोशल डिस्टन्सिंग
4/7
दिखेगी राफेल की झलक
5/7
परेड में भाग लेने वाली पहली महिला फाइटर पायलट
6/7
राम मंदिर की विशेषता के लिए यूपी की झांकी
7/7