Changes from 1st December: आपकी पॉकेट पर पड़ा असर, Cylinder के दाम से लेकर क्रेडिट कार्ड में हुए ये बड़े बदलाव
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Dec 01, 2021 11:49 AM IST
New Rules from 1st December: आज से यानी की 1 दिसंबर से आम आमदी के जेब खर्च पर गहरा असर पड़ने वाला है. आज साल 2021 का आखिरी महीना है इसी के साथ आज से बैंक से जुड़े बदलाव, Cylinder के दाम के साथ-साथ कई सेक्टरों में बड़े बदलाव हुए हैं. जानिए आज से क्या-क्या बदलने जा रहा है जिसका सीधे आपके जेब से जुड़े हैं.
1/6
Commercial Gas Cylinder हुआ महंगा
2/6
SBI क्रेडिट कार्ड पर चार्ज बढ़े
TRENDING NOW
3/6
UAN-आधार लिंक न होने पर नुकसान
EPFO ने UAN और आधार को लिंक कराने की लास्ट डेट आगे बढ़ाकर 30 नवंबर 2021 कर दी गई है. (Aadhaar UAN Link) पहले ये Deadline 31 अगस्त 2021 तक थी. अगर आधार और UAN को लिंक नहीं करते हैं तो 1 दिसंबर 2021 से एंप्लॉयर, कर्मचारी के EPF खाते में अपना मंथली कॉन्ट्रीब्यूशन नहीं डाल सकेगा. साथ ही इंप्लॉई को अपना Provident Fund निकालने में भी मुश्किल होगी.
4/6
14 साल बाद बदली माचिस की कीमतें
बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता को एक और झटका लगा है. 14 साल बाद माचिस की डिब्बी की कीमत आज से दोगुनी हो गई है. (matchbox price hike) आज से आपको 1 रुपये में मिलने वाली माचिस 2 रुपये में मिलेगी. आखिरी बार 2007 में माचिस के दाम बढ़े थे. माचिस को बनाने वाले कच्चे माल की कीमत बढ़ चुकी है इसलिए माचिस की कीमत में बढ़ोतरी की गई है.
5/6
Reliance Jio प्लांस किए महंगे
Jio ने आज से अपने टैरिफ प्लान महंगे कर दिए हैं. अब आपको जियो के 75 रुपये वाले प्लान के लिए 1 दिसंबर से 91 रुपये देने होंगे. (Reliance Jio Rate) वहीं, 129 रुपये वाले प्लान के लिए अब 155 रुपये देने होंगे. इसके अलावा, 399 वाला प्लान 479 रुपये , 1,299 वाला प्लान 1,559 रुपये और 2,399 वाला प्लान अब 2,879 रुपये में मिलेगा. डेटा टॉप-अप की कीमत भी बढ़ाई गई है. अब 6 GB डेटा के लिए 61 रुपये, 12 GB के लिए 121 रुपये और 50 GB के लिए 251 रुपये के बजाय 301 रुपये चुकाने होंगे.
6/6