Hindi Diwas 2021: हिंदी में बुलंद लिखते और बोलते हैं ये कलाकार- बिग बी, आशुतोष राणा का ऐसा है अंदाज
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Sep 14, 2021 02:29 PM IST
Hindi Diwas 2021: 14 सितंबर के दिन पूरा देश हिंदी दिवस (Hindi Diwas) मनाता है. 26 जनवरी 1950 इस दिन को तय किया गया था. जी हां हमारे संविधान की धारा 343 के तहत 14 सितंबर को 'हिंदी दिवस' के तौर पर मनाने का फैसला लिया गया था. हमारी मात्र भाषा हिंदी है, जिसे भारत में सभी लोग बोलने और सुनने में काफी आरामदायक महसूस करते हैं. इस खास दिन पर देश के प्रधानमंत्री मोदी ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी. हमारे बॉलीवुड के कुछ उमदा कलाकार है, जो काफी अच्छी हिंदी लिखनी और बोलना जानते हैं. उनकी कविताएं, उनके बोलने का अंदाज सभी को काफी लुभाता है. जहां लोग इंग्लिश की आड में हिंदी बोलने में कतराते हैं, वहां इन सितारों ने इस भ्रम को तोड़ते हुए हिंदी भाषा को काफी सपोर्ट किया है. आइए जातने हैं बुलंद लिखने और बोलने वाले इन कलाकारों के बारे में.
1/5
अमिताभ बच्चन
सदी के महनायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का इस लिस्ट में ना हो ऐसा संभव नहीं. (Amitabh Bachchan hindi poetry) बॉलीवुड में बिग बी के नाम के मश्हूर कलाकार की एक्टिंग और आवाज के तो सभी फैन हैं ही, साथ ही उनकी हिंदी में पकड़ लोगों को बेहद पसंद आती है. सिल्वर स्क्रीन पर उनकी फाइट्स हो या फिर KBC की हॉट सीट पर बैठे अमिताब की 'देवियों और सज्जनों' वाला अंदाज हो, वो सभी का काफी लुभाता है. बता दें बिग बी की हिंदी भाषा में कमान काफी अच्छी है, जो लोगों को अपनी ओर अट्रेक्ट करता है.
2/5
नसीरुद्दीन शाह
मशहूर एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) अपनी बेमिसाल एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर का नाम उन सितारों कि लिस्ट में आता है, जिनकी हिंदी और उर्दू दोनों (Hindi Diwas 2021) पर पकड़ है. हिंदी के प्रति उनका समर्पण और लगाव बहुत ज्यादा है. (Naseeruddin Shah hindi poetry) उनकी फिल्में, सीरीज देखी जाएं, तो उनकी भाषा पर पकड़ और संवाद बेहद ही लुभावना है. (why we celebrate Hindi Diwas) कहना गलत ना होगा कि नसीरुद्दीन शाह ने भी हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार में खास भूमिका निभाई है.
TRENDING NOW
3/5
आशुतोष राणा
आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) की अदायगी अगर देखी जाए, वो सभी फैंस के दिल-ओ-जान में बस्ती है. उनका हिंदी के प्रति प्यार भी किसी से छुपा नहीं है. उनकी सटीक हिंदी लोगों को उनकी ओर आकर्षित करती है. देखा जाए, तो वो अब तक काफी सारे स्टेज पर हिंदी में कविता पाठ करते आएं है. (Ashutosh Rana hindi poetry) साथ ही एक्टर ने हिंदी भाषा के प्रति प्यार जाहिर करते हुए कहा था कि हिंदी मेरी पहचान है और हिंदी मेरी जान है. (Hindi Diwas 2021 hsitory) मैं हिंदी में लिखता और बोलता हूं. हिंदी मेरे सपनों की मेरे अपनों की भाषा है, मेरे राष्ट्र और मेरे व्यवसाय की भाषा है और हिंदी हमारी आवश्यकता भी है और संस्कृति-सभ्यता भी है. उनकी कविताएं आप यूट्यूब पर जाकर सुन सकते हैं.
4/5
मनोज बाजपेई
मनोज बाजपेई (Manoj Bajpai) ने ना तो अपनी एक्टिंग से लोगों का अपना बनाया है बल्कि उनकी हिंदी भाषा पर पकड़ ने भी फैंस को काफी आकर्षित किया है. जिनती उनकी एक्टिंग की तारीफ की जाती है, उतनी ही उनकी हिंदी भाषा को लेकर अच्छाईयां गिनवाई जाती है. (Manoj Bajpai hindi poetry) अभिनय से लेकर बोलने तक में वो एकदम पर्फेक्ट हैं. ठहराव मनोज बाजपेई की हिंदी भाषा में है, जिसके कारण ही मनोज बाजपेई के हर संवाद पर पिक्चर हॉल में जमकर तालियां बजती हैं.
5/5