Atal Bihari Vajpayee Jayanti: संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में पहला भाषण देने वाले भारतरत्न की 98वीं जयंती, जानें अटल की अनमोल बातें
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Dec 25, 2022 11:00 AM IST
Atal Bihari Vajpayee Jayanti: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था. कवि, राजनेता के तौर पर वाजपेयी ने राजनीति में सफलता हासिल की तो जनसंघ से बीजेपी और फिर देश के पीएम के तौर पर उनका ऐसा सफर रहा है, जिसकी आज कई मिसालें दी जाती है. वहीं उनके जन्मदिन पर ग्वालियर में गौरव दिवस (Gwalior gaurav Divas) मनाने की तैयारी तेज हो गई है.
1/13
पहला लोकसभा चुनाव
अटल पहली बार लोकसभा के उपचुनाव में लखनऊ से मैदान में उतरे, लेकिन उन्हें हार झेलनी पड़ी. 1957 में जनसंघ ने उन्हें तीन लोकसभा सीट लखनऊ, मथुरा और बलरामपुर से चुनाव लड़ाया. अटल लखनऊ में हारे, मथुरा में जमानत जब्त हुई, लेकिन बलरामपुर से जीतकर लोकसभा पहुंचने में सफल रहे. उसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी 10 बार लोकसभा के लिए चुने गए और 1962 से 1967 और 1986 में वो राज्यसभा के सदस्य भी रहे. आपातकाल के बाद 1977 में हुए लोकसभा चुनाव में जनता पार्टी की जीत हुई थी और वे मोरारजी भाई देसाई के नेतृत्व वाली सरकार में विदेश मामलों के मंत्री बने. विदेश मंत्री बनने के बाद वाजपेयी पहले ऐसे नेता थे जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासंघ को हिंदी भाषा में संबोधित किया. 27 मार्च, 2015 को उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया.
2/13
लहरों से डर कर, नौका पार नही होती कोशिश करने वालों की, कभी हार नहीं होती"
"लहरों से डर कर ,नौका पार नही होती कोशिश करने वालों की ,कभी हार नहीं होती" गीत नया गाता हूँ टूटे हुए तारों से फूटे बासंती स्वर पत्थर की छाती मे उग आया नव अंकुर झरे सब पीले पात कोयल की कुहुक रात प्राची मे अरुणिम की रेख देख पाता हूँ गीत नया गाता हूँ टूटे हुए सपनों की कौन सुने सिसकी अन्तर की चीर व्यथा पलको पर ठिठकी हार नहीं मानूँगा, रार नई ठानूंगा, काल के कपाल पे लिखता मिटाता हूँ गीत नया गाता हूँ
TRENDING NOW
3/13
अटल बिहारी वाजपेयी पीएम के रूप में कैसे थे?
4/13
8 भाई-बहनों में सबसे छोटे थे अटल बिहारी वाजपेयी
मध्यप्रदेश के ग्वालियर के शिंदे का बाड़ा मोहल्ले में 25 दिसंबर, 1924 को अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म में हुआ था. उनके पिता पंडित कृष्ण बिहारी वाजपेयी टीचर थे और मां कृष्णा देवी घरेलू महिला थीं. पिता पंडित कृष्ण बिहारी वाजपेयी उत्तर प्रदेश के बटेश्वर से मध्य प्रदेश की ग्वालियर रियासत में बतौर टीचर नौकरी लगने के बाद यहीं शिफ्ट हो गए थे.
5/13
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था अटल जी का जन्म
6/13
उत्तर प्रदेश के बटेश्वर से थे उनके पिता
7/13
तीन बार बनें प्रधानमंत्री
अटल बिहारी वाजपेयी बचपन से लिखने-पढ़ने के शौकीन अटल बिहारी वाजपेयी बचपन से ही कवि सम्मेलन में जाकर कविताएं सुनना और नेताओं के भाषण सुनने में दिलचस्पी रखते थे. अटल बिहारी वाजपेयी ने तीन बार प्रधानमंत्री बन देश की सेवा की थी. पहली बार 1996 में वह देश के प्रधानमंत्री बने थे. हालांकि उनकी सरकार केवल 13 दिन में ही बहुमत साबित नहीं कर पाने के कारण गिर गई थी. इसके बाद 1998 में वह एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बने थे. इस बार भी लगभग 13 महीनों में उनकी सरकार गिर गई. जिसके बाद 1999 में उन्होंने गठबंधन वाली सरकार का गठन किया, जिसने अपने 5 साल का कार्यकाल पूरा किया.
8/13
सर्व शिक्षा अभियान
अटल बिहारी वाजपेयी ने शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी काम किया. वाजपेयी सरकार ने 2001 में सर्व शिक्षा अभियान की शुरुआत की थी. इसके तहत 6 साल से 14 साल के बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिलती. इस योजना के लॉन्च के 4 सालों के अंदर ही स्कूल से बाहर रहने वाले बच्चों की संख्या में 60 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. सर्व शिक्षा अभियान में आईसीडीएस (ICDS) और आंगनवाड़ी समेत 8 प्रोग्राम शामिल रहे. इसमें KGBVY भी शामिल है.
9/13
अटल ने संयुक्त राष्ट्र संघ में पहला भाषण हिंदी में दिया
10/13
भारत छोड़ो आंदोलन में 23 दिन के लिए जेल भी गए
1977 में जनता सरकार में विदेश मंत्री के तौर पर काम कर रहे अटल बिहारी वाजपेयी ने संयुक्त राष्ट्र संघ में अपना पहला भाषण हिंदी में देकर लोगों का दिल जीत लिया था. संयुक्त राष्ट्र में अटल बिहारी वाजपेयी का हिंदी में दिया भाषण उस वक्त काफी चर्चित रहा था. यह पहला मौका था जब यूएन जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय मंच पर किसी भारतीय नेता ने हिंदी में अपनी बात कही थी. अटल बिहारी वाजपेयी का यह भाषण यूएन में आए सभी प्रतिनिधियों को इतना पसंद आया कि उन्होंने खड़े होकर अटल जी के लिए तालियां बजाई थीं. अटल जी एक बेहतरीन नेता होने के साथ ही लेखन के भी जादूगर हैं.
11/13
भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भी निभाई अहम भूमिका
12/13
पोखरण परीक्षण करा कर भारत को बनाया परमाणु शक्ति
13/13