APJ Abdul Kalam Birthday: मिसाइलमैन अब्दुल कलाम की जिंदगी से जुड़े 10 अनसुने और दिलचस्प किस्से
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Oct 15, 2021 02:10 PM IST
APJ Abdul Kalam Birthday: मिसाइलमैन के नाम से मशहूर भारत के 11वें राष्ट्रपति अब्दुल कलाम (Abdul Kalam) का आज बर्थडे है. देश के सबसे चहेते राष्टपतियों में से एक रहे डॉ. कलाम का पूरा जीवन देश की तरक्की और उन्नति के लिए समर्पित रहा. उनकी ऑटोबायोग्राफी 'विंग्स ऑफ फायर' (Wings of Fire) आज भी करोड़ों युवाओं को प्रेरित करता है. आइए डॉ. कलाम के जन्मदिन के मौके पर जानिए उनके जिंदगी से जुड़े 10 दिलचस्प और अनसुने कहानियां.
1/10
संघर्ष भरा बचपन
2/10
जन्मदिन पर मानाया जाता है विश्व छात्र दिवस
TRENDING NOW
3/10
आम आदमी की जरूरतों पर भी करते थे काम
कलाम आम आदमी की जरूरतों पर भी काम करते थे और लगातार इस प्रयास में रहते थे कि कैसे टैक्नोलॉजी की मदद से उनकी जरुरूत की चीजें सस्ती की जाएं. हैदराबाद के केयर हॉस्पिटल के चेयरमेन सोमा राजू की मदद से उन्होंने एक सस्ता और बेहतरीन कोरोनरी स्टेंट भी बनाया, जिसका नाम रखा गया 'कलाम-राजू स्टेंट'. 14 साल बाद यानी 2102 में दोनों ने मिलकर ग्रामीण इलाकों के हैल्थकेयर वर्कर्स के लिए एक टेबलेट कम्यूटर भी तैयार किया, जिसको 'कलाम-राजू टेबलेट' नाम दिया गया.
4/10
सिर्फ दो छुट्टियां लिया
5/10
सादगी के मिसाल
6/10
कलाम के आखिरी शब्द
7/10
भारत के ऐसे इकलौते राष्ट्रपति
8/10
हिंदू धर्म का था विशेष ज्ञान
कलाम के पिता एक मस्जिद में इमाम थे, इसलिए बचपन से उन्होंने धार्मिक माहौल देखा. रमजान के महीनों में वह रोजा भी रखते थे. लेकिन रोज शाम को उनके पिता एक चाय की दुकान पर रामनाथ स्वामी मंदिर के पुजारी और पास की ही एक चर्च के फादर से चर्चाऐं किया करते थे. बाल मन से ही कलाम के मन में ये चर्चाएं सुनकर बाकी धर्मों के प्रति काफी रुझान जागृत हुआ. कलाम कुरान के साथ ही भगवत गीता भी पढ़ते थे.
9/10
फाइटर पाइलट बनने का था सपना
अब्दुल कलाम का बचपन का सपना था फाइटर पाइलट बनना, और उनको एक बार ये मौका मिला भी. उन्होंने खुद अपनी एक किताब में खुलासा किया कि कैसे वो फाइटर पायलट बनने के सपने देखते थे. एक बार एयरफोर्स ने 8 फाइटर पायलट्स की जॉब भी निकालीं, तो कलाम ने भी एप्लाई किया, लेकिन वो नवें नंबर पर आए. यानी उनकी किस्मत में कुछ और भी बेहतर लिखा था.
10/10