बिजनेस घराने से ताल्लुक, मिसाइल मैन के मार्गदर्शक और देश के स्पेस मैन - डॉ. साराभआई की आज जयंती
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Aug 12, 2021 04:31 PM IST
डॉ. विक्रम साराभाई को इंडियन स्पेस प्रोग्राम का जनक कहा जाता है. वह इसलिए क्योंकि जिस ISRO की अंतरिक्ष की उड़ानों को आज हम जानते हैं, उसकी स्थापना डॉ. साराभाई के हाथों की गई थी. जबकि देश के मिसाइलमैन डॉ. अब्दुल कलाम आजाद को दिशा दिखानेवाले भी डॉ. साराभाई ही थे. जीवन के आखरी पलों में भी वे डॉ. कलाम से फोन पर SLV रॉकेट के डिजाइन की चर्चा में वही व्यस्त थे. ऐसे डॉ. साराभई के जन्मदिन की आज 102वीं वर्षगांठ है.
1/4
गुजरात में बिजनेसमेन परिवार में हुआ था जन्म
2/4
कैंब्रिज से भारत लौटने पर
अहमदाबाद के गुजरात कॉलेज से उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा पास की और आगे की पढ़ाई के लिए इंग्लैंड चले गए.यहां उन्होंने कैम्ब्रिजज युनिवर्सिटी के सेंट जॉन कॉलेज मं दाखिला लिया. इसी युनिवर्सिटी से उन्होंने NST(Natural Science Tripos) में पास हुए. डॉ. साराभाई जब कैंब्रिज से पढ़ाई कर ले भारत लौटे तो उन्होंने अपने दोस्तों और परिवार की ओर से नियंत्रित एक चैरिटेबल ट्रस्ट को प्रयोग संस्था के तौर पर डेवलप करने के लिए राजी किया. इसके बाद उन्होंने 11 सितंबर 1947 को अहमदाबाद में भौतिक अनुसंधान (PRL) की स्थापना की. इस संस्था का गठन डॉ. साराभाई का अंतरिक्ष की ओर बढ़ाया गया एक बड़ा कदम माना जाता है. यहां रहकर उन्होंने 1966-71 तक कार्यरत रहे. उसके बाद उन्हें परमाणु आयोग का अध्यक्ष बनाया गया.
TRENDING NOW
3/4
अहमदाबाद IIM और कई संस्थान उनकी देन
डॉ. साराभाई न केवल अंतरिक्ष की दुनिया के लिए काम किया बल्कि उनके उद्योग जगत के लोगों के साथ भी बहुत अच्छे संबंध थे. लिहाजा उन्होंने इंडस्ट्रियलिस्ट दोस्तों की मदद से अहमदाबाद में ही IIM अहमदाबाद की स्थापना की. यहीं नहीं अमहाबाद शहर के डेवलपमेंट के लिए भी बहुत सक्रिय रहे. यही नहीं कला क्षेत्र में अध्ययन के लिए दर्शन अकादमी ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट की स्थापना की. डॉ. साराभाई द्वारा स्थापित जाने माने कुछऔर संस्थान हैं: कम्यूनिटी साइंस सेंटर, अहमदाबाद विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र, तिरुवनंतपुरम अंतरिक्ष उपयोग केंद्र, अहमदाबाद (साराभाई द्वारा स्थापित छह संस्थानों/ केन्द्रों के विलय के बाद यह संस्था अस्तित्व में आई) फास्टर ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर (एफबीटीआर), कलपक्कम परिवर्ती ऊर्जा साइक्लोट्रॉन परियोजना, कलकत्ता भारतीय इलेक्ट्रॉनकी निगम लिमिटेड (ईसीआईएल), हैदराबाद भारतीय यूरेनियम निगम लिमिटेड (यूसीआईएल), जादुगुडा, बिहार
4/4