Parliament Budget Session 2023: 31 जनवरी से शुरू होगा बजट सत्र, 66 दिनों में होंगी 27 बैठकें, जानें कब तक चलेगा
Parliament Budget Session 2023: अवकाश के साथ यह सत्र 6 अप्रैल 2023 तक चलेगा. बजट सत्र 2023 (Parliament Budget Session 2023) के दौरान 14 फरवरी से 12 मार्च तक अवकाश रहेगा.
Parliament Budget Session 2023: संसद (Parliament) का बजट सत्र 2023 आगामी 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. इस सत्र (Budget session) में कुल 66 दिनों में 27 बैठकें होनी हैं. अवकाश के साथ यह सत्र 6 अप्रैल 2023 तक चलेगा. बजट सत्र (Parliament Budget Session 2023) में अमृत काल के बीच राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव भी होगा.
14 फरवरी से 12 मार्च तक अवकाश रहेगा
खबर के मुताबिक, इसके अलावा केंद्रीय बजट (Budget 2023) और दूसरे मदों पर चर्चा होगी. बता दें, बजट सत्र 2023 (Parliament Budget Session 2023) के दौरान 14 फरवरी से 12 मार्च तक अवकाश रहेगा ताकि विभाग संबंधित संसदीय स्थायी समितियां अनुदान मांगों की जांच कर सकें और अपने मंत्रालयों/विभागों से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर सकें.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदन को पहली बार संबोधित करेंगी
बजट सत्र की शुरुआत लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र (Parliament Budget Session 2023) से होगी. इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदन को पहली बार संबोधित करेंगी. यह दोनों सदनों को उनका पहला संबोधन होगा. बजट में इस बार भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं. सैलरीड क्लास एक बार फिर आयकर छूट सीमा में कटौती की उम्मीद लगाए बैठे हैं,जबकि कारोबार की भी अपनी मांगें हैं. इनकी कई उत्पादों में जीएसटी कम करने की मांग है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:13 PM IST