Pariksha Pe Charcha 2022: पीएम मोदी ने छात्रों को दिए ये खास टिप्स, कॉम्पिटिशन को बताया जिंदगी की सबसे बड़ी सौगात
Pariksha Pe Charcha 2022: पीएम मोदी ने छात्रों को मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक गजट से इतर स्वयं के भीतर झांकने की सीख देते हुए कहा कि दिन भर में कुछ पल ऐसे निकालिए, जब आप ऑनलाइन भी नहीं होंगे, ऑफलाइन भी नहीं होंगे बल्कि इनरलाइन होंगे. जितना अपने अंदर जाएंगे, आप अपनी ऊर्जा को अनुभव करेंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि सच में तो हमें कॉम्पिटिशन को आमंत्रित करना चाहिए.
पीएम मोदी ने कहा कि सच में तो हमें कॉम्पिटिशन को आमंत्रित करना चाहिए.
Pariksha Pe Charcha 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार यानी ‘1 अप्रैल 2022’ को छात्रों से ‘परीक्षा पे चर्चा’ के पांचवें संस्करण में सीधा संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें 21वीं सदी के अनुकूल अपनी नीतियों और व्यवस्थाओं को ढालना चाहिए. अगर हम अपने आपको विकसित नहीं करेंगे तो पिछड़ जाएंगे. नई दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, हमें विचार करना होगा कि क्या हम 20वीं सदी की सोच, नीति, व्यवस्था से 21वीं सदी में आगे बढ़ सकते हैं?
21वीं सदी के अनुकूल नीतियों को ढालने की सलाह
उन्होंने कहा कि हमें 21वीं सदी के अनुकूल अपनी सारी नीतियों, व्यवस्थाओं को ढालना चाहिए. अगर हम अपने आपको विकसित नहीं करेंगे तो हम ठहर जाएंगे और पिछड़ जाएंगे. उन्होंने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी का जिक्र करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति का हिंदुस्तान के हर तबके में पुरजोर स्वागत हुआ है. इसलिए इस काम को करने वाले सभी लोग अभिनंदन के अधिकारी हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बदलते परिवेश में ऑनलाइन शिक्षा
बदलते परिवेश में ऑनलाइन शिक्षा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, जितना आइपैड, मोबाइल फोन के इस्तेमाल में आनंद आता है, उससे हजार गुना आनंद अपने भीतर घुसने का होता है. उन्होंने छात्रों को मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक गजट से इतर स्वयं के भीतर झांकने की सीख देते हुए कहा कि दिन भर में कुछ पल ऐसे निकालिए, जब आप ऑनलाइन भी नहीं होंगे, ऑफलाइन भी नहीं होंगे बल्कि इनरलाइन होंगे. जितना अपने अंदर जाएंगे, आप अपनी ऊर्जा को अनुभव करेंगे. उन्होंने छात्रों को एकाग्रचित्त हो अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि जब आप ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं तो क्या आप सच में पढ़ाई करते हैं या रील देखते हैं?
Infinite opportunities await our youth. #ParikshaPeCharcha pic.twitter.com/vjk53InkvY
— PMO India (@PMOIndia) April 1, 2022
दोष ऑनलाइन या ऑफलाइन का नहीं
दोष ऑनलाइन या ऑफलाइन का नहीं है. क्लास में भी कई बार आपका शरीर क्लास में होगा, आपकी आंखें टीचर की तरफ होंगी लेकिन कान में एक भी बात नहीं जाती होगी क्योंकि आपका दिमाग कहीं और होगा. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पाने के लिए है और ऑफलाइन बनने के लिए है. मुझे कितना ज्ञान अर्जित करना है, मैं अपने मोबाइल फोन पर ले आऊंगा, जो मैंने वहां पाया है ऑफलाइन में मैं उसे पनपने का अवसर दूंगा. ऑनलाइन का अपना आधार मजबूत करने के लिए उपयोग करें और ऑफलाइन में जाकर उसे साकार करने का प्रयास करें.
डिजिटल गैजेट से चीजों को कर सकते हैं हासिल
पीएम मोदी ने कहा कि आज हम डिजिटल गैजेट के माध्यम से बड़ी आसानी से और व्यापक रूप से चीजों को प्राप्त कर सकते हैं. हमें इसे एक अवसर मानना चाहिए, न कि समस्या. हमें कोशिश करनी चाहिए कि ऑनलाइन पढ़ाई को एक रिवॉर्ड के रूप में अपने टाइमटेबल में रख सकते हैं.
अपने मन में तय करे, परीक्षा जीवन का सहज हिस्सा
प्रधानमंत्री ने छात्रों से कहा कि उन्हें अपने मन में यह तय कर लेना चाहिए कि परीक्षा जीवन का सहज हिस्सा है. हमारी विकास यात्रा के ये छोटे-छोटे पड़ाव हैं. इस पड़ाव से पहले भी हम गुजर चुके हैं. पहले भी हम कई बार परीक्षा दे चुके हैं. जब ये विश्वास पैदा हो जाता है तो आने वाली परीक्षा के लिए ये अनुभव आपकी ताकत बन जाता है.
खुद के विषय पर जरूर करें विश्लेषण
पीएम मोदी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि खुद को जानना बहुत जरूरी है. उसमें भी कौन सी बातें हैं जो आपको निराश करती हैं, उन्हें जानकर अलग कर लें. फिर आप ये जाने लें कि कौन सी बातें आपको सहज रूप से प्रेरित करती हैं. आप स्वयं के विषय पर जरूर विश्लेषण कीजिए.
जीवन की सबसे बड़ी सौगात है कॉम्पिटिशन
पीएम मोदी ने कहा कि सच में तो हमें कॉम्पिटिशन को आमंत्रित करना चाहिए, तभी तो हमारी कसौटी होती है. कॉम्पिटिशन जिंदगी को आगे बढ़ाने का एक अहम माध्यम होता है, जिससे हम अपना मूल्यांकन भी कर सकते हैं. उन्होंने कॉम्पिटिशन को जीवन की सबसे बड़ी सौगात बताते हुए कहा कि कॉम्पिटिशन ही हमारी कसौटी होती है. कॉम्पिटिशन जिंदगी को आगे बढ़ाने का बेहतरीन माध्यम है. उन्होंने कहा कि सिर्फ परीक्षा के लिए दिमाग खपाने के बजाय खुद को योग्य, शिक्षित व्यक्ति बनाने के लिए, विषय का मास्टर बनने के लिए हमें मेहनत करनी चाहिए. फिर परिणाम जो मिलेगा, सो मिलेगा.
जिस पल में हैं उसको जीने की कोशिश करें
उन्होंने छात्रों को एकाग्रचित्त होकर लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने का टिप्स देते हुए कहा कि ध्यान बहुत आसा है. आप जिस पल में हैं, उस पल को जीने की कोशिश कीजिए. अगर आप उस पल को जी भरकर जीते हैं तो वो आपकी ताकत बन जाता है. उन्होंने आगे कहा कि ईश्वर की सबसे बड़ी सौगात वर्तमान है. जो वर्तमान को जान, समझ पाता है, जो उसे जी पाता है, उसके लिए भविष्य के लिए कोई प्रश्न नहीं होता है.
छात्रों को खुद का मूल्यांकन करना जरूरी
प्रधानमंत्री ने छात्रों को खुद का मूल्यांकन करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि कभी-कभी आप खुद का भी एग्जाम लें, अपनी तैयारियों पर मंथन करें, रीप्ले (दोहराना) करने की आदत बनाएं, इससे आपको नई दृष्टि मिलेगी. उन्होंने कहा कि अनुभव को आत्मसात करने वाले रीप्ले बड़ी आसानी से कर लेते हैं, जब आप खुले मन से चीजों से जुड़ेंगे तो कभी भी निराशा आपके दरवाजे पर दस्तक नहीं दे सकती. जिस चीज में आपको आनंद आता है, आपको उसके लिए अपने आप को कम से कम एडजस्ट करना पड़ता है, वो रास्ता छोड़ने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि उस कंफर्ट अवस्था में भी आपका काम है आपकी पढ़ाई और अधिकतम परिणाम उसमें से आपको जरा भी हटना नहीं है.
माध्यम समस्या नहीं है, मन समस्या है
उन्होंने कहा कि माध्यम ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, अगर मन पूरा उसमें डूबा हुआ है, तो आपके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन का कोई फर्क नहीं पड़ेगा. पीएम ने कहा कि, आज हम डिजिटल गैजेट के माध्यम से बड़ी आसानी से और व्यापक रूप से चीजों को प्राप्त कर सकते हैं. हमें इसे एक अवसर मानना चाहिए न कि समस्या.
05:45 PM IST