दुबई से आ रहे मुंबई निवासियों को रहना होगा क्वारंटीन, हरियाणा के लोग जान लें नया फरमान
Omicron Alert: दुबई से आने वाले सभी इंटरनेशनल पैसेंजर्स जो मुंबई के निवासी हैं, उन्हें 7 दिन के होम क्वारंटीन में रहना होना होगा. वहीं सात दिनों के बाद उन्हें RT-PCR टेस्ट भी कराना होगा. ओमिक्रॉन को लेकर हरियाणा सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन भी सख्त हो गया है.
Omicron Alert: सात दिनों के बाद इन यात्रियों को RT-PCR टेस्ट भी कराना होगा. (फोटो: ANI)
Omicron Alert: सात दिनों के बाद इन यात्रियों को RT-PCR टेस्ट भी कराना होगा. (फोटो: ANI)
Omicron Alert: देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के बढ़ते मामलों को देखते हुए BMC (Brihanmumbai Municipal Corporation) ने बड़ा फैसला लिया है. दुबई से आने वाले सभी इंटरनेशनल पैसेंजर्स जो मुंबई के निवासी हैं, उन्हें 7 दिन के होम क्वारंटीन में रहना होना होगा. वहीं सात दिनों के बाद उन्हें RT-PCR टेस्ट भी कराना होगा.
वहीं महाराष्ट्र के दूसरे हिस्सों में रहने वाले ऐसे इंटरनेशनल पैसेंजर्स को पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने की परमिशन नहीं होगी. इनके लिए प्रशासन उनके लिए अलग से गाड़ियों का इंतजाम करेगा. बीएमसी ने इसे लेकर शुक्रवार शाम (24 दिसंबर, 2021) को गाइडलाइंस जारी की है.
Omicron | All international passengers arriving from Dubai who are Mumbai residents to compulsorily undergo 7-day home quarantine, RT-PCR on Day7; Intn'l arrivals residing in other parts of Maharashtra not allowed to take public transport, vehicles will be arranged for them:BMC pic.twitter.com/PAi6nzOm8k
— ANI (@ANI) December 24, 2021
हरियाणा सरकार भी हुई सख्त
ओमिक्रॉन को लेकर हरियाणा सरकार भी सख्त हो गई है. राज्य में 1 जनवरी, 2022 से बिना कोविड वैक्सीनेशन वाले लोग सार्वजनिक जगह पर एंट्री नहीं कर सकते. वहीं सरकार नाइट कर्फ्यू लगाने पर भी विचार कर रही है. यहां रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है.
Unvaccinated people cannot enter public places from January 1 in #Haryana. Govt also considering imposing night curfew from 11pm-5am: State Govt
— ANI (@ANI) December 24, 2021
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
चंडीगढ़ प्रशासन ने भी लगाई रोक
वहीं चंडीगढ़ प्रशासन ने होटल, बार, सिनेमा और बैंकों सहित सार्वजनिक जगहों पर कोविड वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लेने वालों पर बैन लगा दिया है. यूटी सलाहकार धरम पाल ने इस बारे में एक आदेश जारी किया है. यहां दोनों डोज नहीं लेने लोग सार्वजनिक जगहों, बाजारों, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और धार्मिक स्थानों पर एंट्री नहीं कर सकेंगे.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
09:21 PM IST