Pm ने छत्तीसगढ़ की बेटी से किया वादा निभाया, स्कैच लेकर आई लड़की को लिखा धन्यवाद पत्र
पीएम मोदी कांकेर जिले में 10 साल की बच्ची के हाथ में अपना स्कैच देखकर इसके मुरीद हो गए. उन्होंने बच्ची की खूब तारीफ की और पत्र लिखने का वादा किया. मोदी ने अपने इस वादे को पूरा कर बच्ची को पत्र लिखा कि प्रिय आकांक्षा, शुभाशीष और आशीर्वाद. कांकेर के कार्यक्रम में आप जो स्केच लेकर आई थीं वह मुझ तक पहुंच गया है. इस स्नेहपूर्ण अभिव्यक्ति के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.
image source: ANI
image source: ANI
बीते गुरूवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में चुनावी रैली कर रहे थे. इसी बीच सभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने ने सभा मंच से एक 10 साल बच्ची के हाथ में अपनी तस्वीर देख, बच्ची की खूब तारीफ की. पीएम मोदी ने मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों से बच्ची के हाथ से तस्वीर लेकर, उसके पीछ बच्ची के घर का पता लिख कर उन्हें देने को कहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह बच्ची को चिट्ठी जरुर लिखेंगे और उन्होंने अपने इस वादे को पूरा भी किया.
पत्र लिखकर धन्यवाद दिया
प्रधानमंत्री मोदी ने कांकेर की बेटी से किया हुआ वादा निभाया. कांकेर के कार्यक्रम में स्केच लेकर आई बेटी आकांक्षा ठाकुर को प्रधानमंत्री ने पत्र लिखकर धन्यवाद दिया. पत्र में पीएम मोदी ने लिखा कि प्रिय आकांक्षा, शुभाशीष और आशीर्वाद. कांकेर के कार्यक्रम में आप जो स्केच लेकर आई थीं वह मुझ तक पहुंच गया है. इस स्नेहपूर्ण अभिव्यक्ति के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.
— ANI (@ANI) November 4, 2023
#WATCH |
— ANI (@ANI) November 4, 2023
https://t.co/rW6q56PBkm pic.twitter.com/EP580rDSSC
पीएम मोदी ने कहा था- चिट्ठी जरूर लिखूंगा
पीएम मोदी ने कहा कि बेटी, मैंने तस्वीर देखी है. आपने अविश्वसनीय रूप से अच्छा प्रदर्शन किया. तुम्हें मेरा आशीर्वाद है. हालांकि, आप थक जाएंगी. आप काफी देर से खड़ी हैं. आपको बैठ जाना चाहिए. मैं पुलिस कर्मियों से अनुरोध करता हूं कि वे छोटी लड़की से स्केच को ले लें और यह मुझ तक पहुंच जाएगी. उस पर अपना पता और नाम लिख दो. मैं तुम्हें एक चिट्ठी अवश्य लिखूंगा. प्रधानमंत्री मोदी के कहने के बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बच्ची का नाम और पता नोट किया और उससे स्केच लिया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पीएम का चुनावी दौरा
कांकेर ऐसी जगह है जहां कांग्रेस का दबदबा माना जाता है. कांकेर जिले की तीनों सीट समेत कांकेर लोकसभा की सभी 8 सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. ऐसे में पीएम मोदी की कांकेर में चुनावी सभा पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
4 नवंबर को दुर्ग में होगी सभा
कांकेर में चुनावी सभा के बाद 4 नवंबर को दुर्ग में पीएम नरेंद्र मोदी की एक सभा होनी है. इसके लिए पार्टी की ओर से खास तैयारियां की जा रही हैं. 4 नवंबर के बाद 7 नवंबर को पीएम सरगुजा के दौरे पर रहेंगे. यहां वे विश्रामपुर और सूरजपुर में चुनावी सभा करेंगे. इसके बाद 4 नवंबर को रायपुर में पीएम मोदी का रोड शो हो सकता है. पीएम मोदी के अलावा 3 नवंबर को छत्तीसगढ़ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दौरा होगा. वे रायपुर पहुंचे के बाद सुकमा में सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद सीतापुर और महेंद्रगढ़ में भी उनकी सभाएं होंगी. वहीं 4 और 5 नवंबर को योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:56 AM IST