PM मोदी तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर; 2-2 वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी
PM मोदी तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वे सबसे पहले तेलंगाना पहुंच रहे हैं. शाम को चेन्नई पहुंचेंगे. वे 2-2 वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ कर रहे हैं. चेन्नई एयरपोर्ट पर इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे.
सबसे पहले तेलंगाना पहुंचेंगे पीएम मोदी (फाइल फोटो PTI).
सबसे पहले तेलंगाना पहुंचेंगे पीएम मोदी (फाइल फोटो PTI).
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज पीएम मोदी तेलंगाना में हैं. सुबह 11:45 बजे वे राज्य में 11300 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. 3 महीने के भीतर यह तेलंगाना से शुरू की जाने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन है. पीएम सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन(Secunderabad Railway Station) के पुनर्विकास की नींव भी रखेंगे. इसके लिए 720 करोड़ रुपए खर्च किया जाना है. सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन दो फ्लोर का होगा. एक फ्लोर में यात्रियों के ठहरने के लिए वेटिंग रूम और अच्छे रेस्तरां समेत तमाम सुविधाएं मौजूद रहेंगी.
हैदराबाद का कार्यक्रम
पीएम मोदी हैदराबाद के परेड ग्राउंड में एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेंगे, जहां पीएम दोपहर करीब 12:15 बजे AIIMS बीबीनगर, हैदराबाद की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट्स की कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. 13 नई मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सर्विस की भी शुरुआत की जाएगी.
देखें लाइव📡
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) April 8, 2023
प्रधानमंत्री @narendramodi सुबह 11:45 बजे तेलंगाना में ₹11,300 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे
फेसबुक - https://t.co/sCQhuFC7c6
यूट्यूब - https://t.co/flOd17h9iO pic.twitter.com/6rL1SvhmaZ
चेन्नई एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का उद्घाटन
पीएम मोदी आज शाम को ही तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां दोपहर करीब 3 बजे चेन्नई एयरपोर्ट के नए इंटीग्रेटेड टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया जाएगा. इसके बाद वे चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वे श्री रामकृष्ण मठ की 125वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शामिल कार्यक्रम में भी भाग लेंगे.
प्रधानमंत्री @narendramodi कल तमिलनाडु का दौरा करेंगे
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) April 7, 2023
💠प्रधानमंत्री चेन्नई हवाईअड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे
💠प्रधानमंत्री चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे
🔗https://t.co/itEvjDmAQ2 pic.twitter.com/ou3XQScJ6g
चेन्नई में 3700 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इसके अलावा 3700 करोड़ रुपए की अलग-अलग परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी अलस्ट्रॉम क्रिकेट मैदान, चेन्नई में एक सार्वजनिक कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. इसी मैदान में प्रधानमंत्री शाम 6:30 बजे सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:57 AM IST