डाक टिकट पर आपकी भी हो सकती है फोटो, बस करना होगा ये काम
माई स्टांप योजना से अपनी फोटो सहित 12 स्टांप मिलते हैं जिसका शादी, जन्मदिन, तोहफे में देने में इस्तेमाल कर सकते हैं.
'माई स्टांप' योजना से आप 300 रुपये में अपनी फोटो के साथ डाक विभाग से डाक टिकट जारी करा सकते हैं. (Image-India Post)
'माई स्टांप' योजना से आप 300 रुपये में अपनी फोटो के साथ डाक विभाग से डाक टिकट जारी करा सकते हैं. (Image-India Post)
डाक टिकटों (Stamp Ticket) की भी एक अलग ही दुनिया है. डाक टिकट (Postage Stamps) आपके संदेश को एक-दूसरे तक पहुंचाने में तो मदद करते ही हैं, साथ ही इन पर अंकित चित्रों का भी अद्भुत संसार होता है. कोई बड़ी उपलब्धि, महान व्यक्तित्व, बड़े समारोह, विशेष खासियत या फिर किसी अविष्कार के सम्मान में सरकार डाक टिकट जारी करती है.
ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो अलग-अलग तरह के डाक टिकटों का संग्रह करने का शौक रखते हैं.
क्या आप जानते हैं कि एक आम इनसान की तस्वीर भी डाक टिकट पर अंकित हो सकती है. और इसके लिए आपको गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने या फिर कुछ हट के कारनामा करने की जरूरत नहीं है. आप कितने भी साधारण व्यक्तित्व के स्वामी भले ही क्यों न हों, आपके सम्मान में भी डाक टिकट जारी हो सकते हैं. और आप ही क्या, आपके बच्चे, आपके जन्मदिन या फिर शादी की सालगिरह की तस्वीर भी सरकारी डाक टिकट पर प्रकाशित हो सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
माई स्टाम्प योजना
दरअसल, भारत सरकार की एक पुरानी योजना है और इस योजना के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है. इस योजना के तहत कोई आम आदमी भी अपनी फोटो डाक टिकट पर छपवा सकता है. और इस योजना का नाम है 'माई स्टाम्प' (My Stamp).
300 रुपये का खर्च
'माई स्टाम्प' योजना साल 2011 में आयोजित विश्व फिलैटली (Philately) प्रदर्शनी के दौरान शुरू की गई थी. इस योजना के तहत महज 300 रुपये का मामूली शुल्क जमा करके आप अपनी तस्वीरों वाले 12 डाक टिकट जारी करवा सकते हैं. ये डाक टिकट अन्य डाक टिकटों की तरह मान्य होंगे. इन माध्यम से आप देश के किसी कोने में पोस्ट भी भेज सकते हैं.
अपनी फोटो वाला डाक टिकट के लिए आपको अपने शहर के पोस्ट ऑफिस में संपर्क करना होगा. फोटो वाले डाक टिकट जारी करवाने के लिए केवल एक शर्त है कि जिस व्यक्ति की तस्वीर का आप डाक टिकट जारी करवाना चाहते हैं, वह व्यक्ति जीवत होना चाहिए.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
माई स्टाम्प योजना के बारे में मेरठ के डिप्टी पोस्टमास्टर ने बताया कि माई स्टांप योजना से अपनी फोटो सहित 12 स्टांप मिलते हैं जिसका शादी, जन्मदिन, तोहफे में देने में इस्तेमाल कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि भारत सरकार की 'माई स्टांप' योजना से लोग 300 रुपये में अपनी फोटो के साथ डाक विभाग से 12 डाक टिकट जारी करा सकते हैं.
कंपनियां भी छपवा सकती हैं टिकट
निजी तौर पर डाक टिकट जारी करवाने के साथ-साथ इस योजना के तहत कोई कंपनी या ग्रुप भी अपनी पसंद के चित्र के साथ डाक टिकट जारी करवा सकते हैं. इसके लिए उन्हें 5,000 शीट टिकट (1 शीट में 12 टिकट) जारी करवाने होंगे.
इतनी संख्या में टिकट जारी करवाने पर भारतीय डाक 20 फीसदी का डिस्काउंट भी ऑफर कर रहा है. 5,000 शीट टिकटों की कीमत 300 रुपये प्रति शीट (12 टिकट) के हिसाब से 15 लाख रुपये होती है. इस पर विभाग 20 फीसदी का डिस्काउंट दे रहा है. डिस्काउंट बाद 5000 शीट की कीमत 12 लाख रुपये होगी.
02:42 PM IST