भारत के इस शहर में रहते हैं सबसे ज्यादा करोड़पति, यहां देखिए पूरी लिस्ट
Number Of Millionaire Households: प्रतिष्ठित आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया (IIFL Wealth Hurun India) की रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई है.
इन तीन शहरों में रहते हैं सबसे अधिक अमीर लोग
इन तीन शहरों में रहते हैं सबसे अधिक अमीर लोग
Number Of Millionaire Households: भारत में करोड़पति (Millionaire) परिवारों की संख्या में पिछले कुछ सालों में बढ़तोरी देखने को मिली है. पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष करोड़पति की श्रेणी में आने वाले लोगों में 11 फीसदी की वृद्धि पाई गई है. प्रतिष्ठित आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया (IIFL Wealth Hurun India) की रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कोरोना वायरस से प्रभावित साल 2021 में भारत में ‘डॉलर मिलियनेयर' यानी सात करोड़ रुपये से अधिक की निजी संपत्ति वाले व्यक्तियों की संख्या 11 प्रतिशत बढ़कर 4.58 लाख हो गई. एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई. हालांकि इस सर्वेक्षण में ऐसे 350 लोगों से बातचीत के आधार पर पाया गया कि निजी और पेशवर जिंदगी में खुद को खुश बताने वाले लोगों की संख्या 2021 में घटकर 66 प्रतिशत रह गई, जो इसके एक साल पहले 72 प्रतिशत थी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
अमीरों एवं गरीबों के बीच बढ़ रही असमानता
भारत में अमीरों एवं गरीबों के बीच बढ़ती असमानता को लेकर चिंता बढ़ रही है. हाल में आई ऑक्सफैम की रिपोर्ट में भी इस असमानता पर चिंता जताई गई थी. बेहद अमीर लोगों पर अधिक कर लगाने की लगातार तेज होती मांग के बीच इस सर्वेक्षण में शामिल एक-तिहाई से भी कम लोगों का ही यह मानना है कि अधिक कर चुकाना सामाजिक जिम्मेदारी का एक निर्धारक अवयव है.
इन तीन शहरों में रहते हैं सबसे अधिक अमीर लोग
हुरुन रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2026 तक भारत में ‘डॉलर मिलियनेयर' की संख्या 30 प्रतिशत बढ़कर छह लाख तक पहुंच जाएगी. रिपोर्ट कहती है कि मुंबई में सबसे अधिक 20,300 ‘डॉलर मिलियनेयर' हैं. इसके बाद दिल्ली में 17,400 और कोलकाता में 10,500 ‘डॉलर मिलियनरी' परिवार हैं. इस सर्वेक्षण में शामिल दो-तिहाई से अधिक डॉलर मिलियनेयर ने कहा कि वे अपने बच्चों को शिक्षा के लिए विदेश भेजना पसंद करेंगे, जिसमें अमेरिका उनकी पहली पसंद है.
सर्वेक्षण के मुताबिक एक चौथाई ‘डॉलर मिलियनेयर' की पसंदीदा कार मर्सिडीज बेंज है और वे हर तीन साल में अपनी कारों को बदलते हैं. इंडियन होटल्स का होटल ताज सबसे पसंदीदा अतिथि सत्कार ब्रांड के रूप में उभरा, जबकि तनिष्क पसंदीदा ज्वैलरी ब्रांड है. हुरुन इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य शोधकर्ता अनस रहमान जुनैद ने कहा कि अगला दशक लग्जरी ब्रांडों और सेवा प्रदाताओं के लिए भारत में प्रवेश करने के लिए बेहतरीन अवसर है.
09:52 AM IST