मिलिए हिंदुस्तान की सबसे बड़ी रईस से, इस IT कंपनी की संभालती हैं कमान
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Dec 04, 2020 11:52 AM IST
Hurun India's list of richest women : Information technology कंपनी HCL टेक्नोलॉजीज की रोशनी नडार मल्होत्रा (Roshni Nadar) देश की सबसे अमीर महिला हैं. उनकी कुल संपत्ति 54,850 करोड़ रुपये है. हुरुन इंडिया (Hurun India) और कोटक वेल्थ की अरबपति भारतीय महिलाओं की लिस्ट में 36,600 करोड़ रुपये की संपदा के साथ बायोकॉन की किरण मजूमदार-शॉ (Kiran Mazumdar-Shaw) दूसरे स्थान पर हैं. इस सूची में कम से कम 100 करोड़ रुपये की संपत्ति वाली 100 महिलाओं को शामिल किया गया है.
1/6
हुरुन इंडिया ने जारी की List
रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें से 31 महिलाएं ऐसी हैं, जिन्होंने अपने दम पर यह मुकाम हासिल किया है. इनमें से 6 पेशेवर प्रबंधक और 25 उद्यमी हैं. अपने दम पर इस स्थान पर पहुंचने वाली महिलाओं की श्रेणी में मजूमदार-शॉ सबसे आगे हैं. उनके बाद 11,590 करोड़ रुपये की संपदा के साथ जोहो की राधा वेंबु का स्थान है.
2/6
जयश्री तीसरी पोजिशन पर
TRENDING NOW
3/6
Falguni Nayar भी लिस्ट में
4/6
दिल्ली से 20 महिलाएं
List में 32 महिलाएं मुंबई, 20 नई दिल्ली और 10 हैदराबाद से हैं. इन 100 में से कुछ ही महिलाओं ने परमार्थ कार्यों के लिए योगदान देने वालों की सूची में जगह बनाई है. इनमें थर्मेक्स की अनु आगा और मेहर पद्मजी और मजूमदार शॉ के अलावा हीरो फिनकॉर्प की रेणु मुंजाल तथा यूएसवी की लीना गांधी तिवारी का नाम आता है.
5/6
गोदरेज समूह
6/6