Milk Price Hike: मदर डेयरी के बाद अब कर्नाटक के नंदिनी ब्रांड ने भी किया दूध महंगा
नई कीमतें गुरुवार से लागू हो गयी हैं. KMF के प्रबंध निदेशक (Managing Director) की तरफ से बयान जारी करके बताया गया कि स्पेशल दूध- शुभम, समृद्धि और संतृप्ति और दही समेत 9 प्रोडक्ट्स की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है.
Nandini milk price hike
Nandini milk price hike
Milk Price Hike: बढ़ते इन्फ्लेशन (Inflation) की वजह से दूध के दामों में उछाल देखा जा रहा है. मदर डेयरी ( Mother Dairy) ने हाल हीं में दूध की कीमते बढ़ाई थी. अब कर्नाटक दुग्ध संघ (Karnataka Milk Federation) ने नंदिनी (Nandini) ब्रांड के दूध और दही की कीमतों में इजाफा करने की घोषणा की है. पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ बैठक में KMF ने दामों को 3 रुपए प्रति लीटर बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था. लेकिन फैसला दूध और दही दोनों के ही दामों को 2 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ाने का हुआ. KMF के अध्यक्ष बालचंद्र जारकीहोली ने बेंगलुरु में एक बैठक के बाद कहा कि ‘हमें उपभोक्ताओं और किसानों को ध्यान में रखते हुए कीमत बढ़ाई है. हम इसमें जनता का सहयोग चाहते है ’.
नई कीमतें गुरुवार से लागू हो गयी हैं. KMF के प्रबंध निदेशक (Managing Director) की तरफ से बयान जारी करके बताया गया कि स्पेशल दूध- शुभम, समृद्धि और संतृप्ति और दही समेत 9 प्रोडक्ट्स की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है.
क्या होंगे दूध और दही के नए रेट
प्रबंध निदेशक (Managing Director) ने बताया कि डबल टोंड दूध की कीमत अब 38 रुपए, टोंड दूध 39 रुपए, होमोजिनाइज्ड टोंड दूध 40 रुपए, होमोजिनाइज्ड गाय का दूध 44 रुपए, विशेष दूध 45 रुपए, शुभम दूध 45 रुपए, समृद्धि दूध 50 रुपए और संतृप्ति दूध का भाव 52 रुपए प्रति लीटर होगा. साथ ही नंदिनी दही की कीमत 47 रुपए प्रति किलो होगी.
मदर डेयरी ने बढ़ाये दूध के दाम
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
नंदिनी ब्रांड में कीमत बढ़ने से पहले दिल्ली- एनसीआर (Delhi-NCR) में मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध के रेट में 1 रुपए की बढ़ोतरी की थी. टोकन वाला दूध भी 2 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है. मदर डेयरी की तरफ से ये बढ़ाई हुई दरें 21 नवंबर से लागू हो गई हैं. लागत बढ़ने की वजह से कीमत में बढ़ोतरी की बात कही गई है. दिल्ली- एनसीआर में रोज़ाना 30 लाख लीटर से ज़्यादा दूध सप्लाई करने वाली मदर डेयरी ने इस साल चौथी बार दामों में बढ़ोतरी की है.
01:06 PM IST