MCD Election: स्कूल से लेकर मेट्रो तक के लिए जारी हुई गाइडलाइंस, जानें क्या हैं निर्देश
MCD Election: दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर बड़े बदलाव किए गए हैं. मेट्रो, स्कूल और शराब की बिक्री करने को लेकर सभी के लिए गाइडलाइन जारी किए गए हैं.
MCD Election: स्कूल से लेकर मेट्रो तक के लिए जारी हुई गाइडलाइंस, जानें क्या हैं निर्देश
MCD Election: स्कूल से लेकर मेट्रो तक के लिए जारी हुई गाइडलाइंस, जानें क्या हैं निर्देश
MCD Election: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव के मद्देनजर दिल्ली सरकार के सभी स्कूल शनिवार और सोमवार को बंद रहेंगे. दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने यह जानकारी दी. सर्कुलर में कहा गया कि शिक्षा निदेशालय के सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को सूचित किया जाता है कि एमसीडी चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर तीन दिसंबर (शनिवार) को स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाएगा.
Government schools in Delhi to be closed on December 3, in view of preparations for the December 4 MCD elections. pic.twitter.com/S6G4plzcgr
— ANI (@ANI) December 2, 2022
10 दिसंबर को होगी पढ़ाई
सर्कुलर में कहा गया है कि लगभग 90 प्रतिशत स्कूल कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में तैनात रहेंगे, इसलिए सभी एमसीडी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पांच दिसंबर को भी विद्यार्थियों के लिए स्कूल बंद करने का निर्देश दिया जाता है. सर्कुलर के मुताबिक, डीओई ने प्रधानाध्यापकों को सूचित किया है कि तीन दिसंबर की छुट्टी के एवज में 10 दिसंबर को कक्षाएं संचालित की जाएगी. जारी सर्कुलर में छात्रों, स्कूल स्टाफ सदस्यों, एसएमसी सदस्यों और अभिभावकों को इसकी जानकारी देने का निर्देश दिया गया था. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी एमसीडी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है, जो 4 दिसंबर को निर्धारित है. एमसीडी के 250 वार्डों के लिए कुल 13,665 मतदान केंद्रों पर चुनाव होंगे.
मेट्रो के समय में भी बदलाव
चुनाव को लेकर मेट्रो के समय में भी बदलाव किया गया है. दिल्ली मेट्रो रेलवे ने कॉपोर्रेशन ने जानकारी दिया कि मेट्रो के परिचालन में बदलाव किए गए हैं. एमसीडी चुनाव में वोटिंग वाले दिन 4 दिसंबर यानी रविवार के दिन मेट्रो 4 बजे सुबह से ही शुरू हो जाएगी. इसके अलावा सभी लाइनों पर सुबह 4 से 6 बजे तक हर आधे घंटे के अंतराल पर मेट्रो चलेगी. वहीं सुबह 6 बजे से सामान्य दिनों की तरह परिचालन शुरु रहेगी.
On the day of MCD polls on 4th Dec, Delhi Metro train services on all Lines will start from 4am from all terminal stations.Trains will run with a frequency of 30 minutes on all Lines till 6am.After 6am, Metro trains will run as per normal Sunday timetable throughout the day: DMRC pic.twitter.com/2zL5oIVEoJ
— ANI (@ANI) December 2, 2022
शराब की ब्रिकी को लेकर सूचना
इसके अलावा दिल्ली में शुक्रवार के दिन से ही दिल्ली में शराब की बिक्री बंद है. जानकारी के मुताबिक, 2 से 4 दिसंबर और 7 दिसंबर को दिल्ली में शराब की बिक्री नहीं होगी. दिल्ली के किसी क्लब या बार में भी शराब नहीं मिलेगी.
01:28 PM IST