Delhi MCD Exit Polls Result: एग्जिट पोल में AAP की जीत का अनुमान, दूसरे नंबर पर BJP; कांग्रेस साफ
MCD Exit Polls Result: दिल्ली (Delhi) में एमसीडी चुनाव (MCD Election) 4 दिसंबर को संपन्न हो गया और 7 दिसंबर को चुनाव के रिजल्ट आएंगे. जानें क्या कहता है ZEE NEWS का EXIT POLL.
Delhi MCD Exit Polls Result: एग्जिट पोल में AAP की जीत का अनुमान, दूसरे नंबर पर BJP; कांग्रेस साफ
Delhi MCD Exit Polls Result: एग्जिट पोल में AAP की जीत का अनुमान, दूसरे नंबर पर BJP; कांग्रेस साफ
MCD Exit Polls Result: एमसीडी का चुनाव हो चुका है और इसके नतीजों से पहले एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी को बंपर जीत मिलती हुई दिख रही है.इसके नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे. ZEE NEWS के लिए ये एग्जिट पोल (EXIT POLL) BARC ने किया है, जिसमें एमसीडी के 250 वार्डों के लोगों से सवाल पूछे गए हैं. जो एमसीडी चुनाव परिणाम की तरफ संकेत करते हैं. जिसमें जनता से कई सवाल पूछे गए. एग्जिट पोल (EXIT POLL) के मुताबिक, एमसीडी चुनाव 2022 में आप को 46 प्रतिशत, बीजेपी को 39 फीसदी, कांग्रेस को 11 प्रतिशत और अन्य को 4 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
एमसीडी चुनाव 2022 का एग्जिट पोल
एग्जिट पोल (EXIT POLL) के अनुसार, एमसीडी चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी (AAP) को 134-146, बीजेपी (BJP) को 82-94, कांग्रेस (Congress) को 8-14 और अन्य को 14-19 वार्डों में जीत मिल सकती है.
जानें 2014 का हाल
दिल्ली में 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सभी सातों सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस और AAP को एक भी सीट नहीं मिली थी. 2020 विधानसभा चुनाव में 70 सीटों में से AAP को 62 और BJP को 8 सीटें मिली थीं, जबकि 2015 के विधानसभा चुनाव में AAP को 67 और BJP को 3 सीटें मिली थीं. कांग्रेस को 2020 और 2015 के विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली थी.
FINAL :
- सीटें
- BJP 82-94
- AAP 134-146
- CONG 8-14
- OTH 14-19
वोट शेयर
- उम्र BJP AAP CONG OTH
- 18-25 40% 50% 8% 2%
- 26-35 40% 48% 8% 4%
- 35-50 35% 46% 15% 4%
- 50+ 45% 42% 10% 3%
किन मुद्दों पर वोटिंग?
पुरुष महिला कुल
1. कूड़ा 50% 43% 49%
2. प्रदूषण 19% 14% 18%
3. सड़कें 12% 11% 12%
4. स्ट्रीट लाइट 3% 4% 4%
5. पीने का पानी 16% 28% 17%
सरकारी स्कूलों की स्थिति में सुधार हुआ?
1. हां 62%
2. नहीं 34%
3. कह नहीं सकते 4%
सरकारी अस्पतालों की स्थिति में बड़े सुधार हुए?
1. हां 38%
2. नहीं 44%
3. कह नहीं सकते 18%
दिल्ली की शराब नीति में घोटाला हुआ?
1. हां 37%
2. नहीं 52%
3. कह नहीं सकते 11%
अगले विधानसभा चुनाव में किसे वोट देंगे?
- 1. BJP 37%
- 2. AAP 44%
- 3. CONGRESS 8%
- 4. OTH 11%
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
MCD चुनाव में किसे वोट दिया?
कुल पुरुष महिला
- 1. BJP 39% 42% 32%
- 2. AAP 46% 44% 50%
- 3. CONGRESS 11% 12% 10%
- 4. OTH 4% 2% 8%
08:10 PM IST