Delhi MCD Results 2022: सबसे अमीरों की लिस्ट में आते हैं ये टॉप कैंडिडेट, जानिए कितनी संपत्ती के है मालिक
Delhi MCD Results 2022: आम आदमी पार्टी ने भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज की है. दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 में 3349 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है, जिनमें से ये 10 सबसे अमीर उम्मीदवार काफी चर्चा में रहे.
Delhi MCD Results 2022: दिल्ली से सीएम अरविंद केजरीवाल (Arving Kejriwal) ने MCD में भारी बहुमत के बाद दिल्लीवासियों को बधाईयां दी है. आज एमसीडी चुनाव (MCD Election) की मतगणना हो गई है. आम आदमी पार्टी ने भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज की है. दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 में 3349 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है, जिनमें से 10 सबसे अमीर उम्मीदवार काफी चर्चा में रहे. 10 सबसे अमीर उम्मीदवारों में राम देव शर्मा, नंदिनी शर्मा, जितेंदर बंसाला, राजपाल सिंह, राज कुमार खुराना, मंजू सेटिया, राजीव कुमार, विनीत वोहरा, कुलदीप मित्तल और रेणु चौधरी के नाम शामिल हैं. इन उम्मीदवारों की संपत्ति क्या है और किन सीटों से ये मैदान में थे, आइए जानते हैं सबकुछ.
राम देव शर्मा
अमीरों की लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है राम देव शर्मा हैं. देव शर्मा ने दिल्ली सेंट्रल की बल्लीमारान सीट-79 से BJP के टिकट पर चुनाव लड़ा है. चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक, शर्मा की कुल संपत्ति 66 करोड़ 90 लाख रुपए से ज्यादा की है. इसमें चल संपत्ति 11 करोड़ से ज्यादा और अचल संपत्ति 55 करोड़ रुपए से ज्यादा की है. बीजेपी उम्मीदवार शर्मा ने 2020-21 में 55 लाख रुपए से ज्यादा का आयकर रिटर्न भरा था. 26 मकान और 4 कॉमर्शियल बिल्डिंग उनके नाम हैं. हलफनामे के मुताबिक, शर्मा ने आठवीं तक की पढ़ाई की है और कोई गाड़ी उनके नाम नहीं है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
नंदिनी शर्मा
फेहरिस्त में दूसरा नंबर पीएचडी होल्डर और होम्योपैथिक डॉक्टर नंदिनी शर्मा का है. नंदिनी दिल्ली दक्षिण की मालवीयनगर सीट-149 बीजेपी उम्मीदवार हैं. हलफनामें उनकी कुल संपत्ति 49 करोड़ 84 लाख से ज्यादा की बताई गई है. उनकी चल संपत्ति नौ करोड़ से ज्यादा और अचल संपत्ति 40 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
जितेंदर बंसाला
तीसरे सबसे अमीर उम्मीदवार जितेंदर बंसाला हैं. वह उत्तर-पूर्वी दिल्ली की करावल नगर पश्चिम सीट-248 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं. बंसाला ने हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति 48 करोड़ से ज्यादा की बताई है, जिसमें चल संपत्ति 1 करोड़ रुपये से ज्यादा और अचल संपत्ति 46 करोड़ रुपये से ज्यादा की है. बंसाला ने एमए तक की पढ़ाई की है और एक स्कूल में प्रधानाध्यपक हैं.
राजपाल सिंह
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली की श्रीनिवास पुरी सीट-174 से बीजेपी उम्मीदवार राजपाल सिंह इस सूची में चौथे सबसे अमीर हैं. उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 47 करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई है. उनके नाम दो करोड़ रुपये से ज्यादा की चल संपत्ति और अचल संपत्ति 45 करोड़ से ज्यादा की है. सिंह ने बीए तक की पढ़ाई की है. 16 घर उनके और उनकी पत्नी के नाम पर हैं.
राज कुमार खुराना
दिल्ली नगर निगम चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ताल ठोकने वाले राज कुमार खुराना पांचवें सबसे धनी उम्मीदवार हैं. उन्होंने पश्चिमी दिल्ली की रमेश नगर सीट-91 से चुनाव लड़ा है. खुराना ने हलफनामे में जानकारी दी है कि उनकी कुल संपत्ति 43 करोड़ रुपये से ज्यादा की है. उनके नाम 7 करोड़ से ज्यादा की चल और 35 करोड़ रुपये से ज्यादा की अचल संपत्ति है. खुराना ने एमबीए की पढ़ाई की है.
03:48 PM IST