Mann Ki Baat के क्विज में लें हिस्सा और जीतें ₹4000 का इनाम, देश के करोड़ों लोगों के पास है मौका, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने देशवासियों से मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात क्विज में भाग लेने का आग्रह किया है. बता दें कि अप्रैल माह में ‘मन की बात’ (Mann ki baat) का 100वां एपिसोड होगा.
Mann Ki Baat के क्विज में लें हिस्सा और जीतें इनाम
Mann Ki Baat के क्विज में लें हिस्सा और जीतें इनाम
Mann Ki Baat: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने किसी रविवार को मन की बात का कार्यक्रम करते हैं. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रेडियो के माध्यम से आम नागरिकों से सीधा संवाद करते हैं और अपनी बात भी रखते हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी ने देशवासियों से मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात क्विज में भाग लेने का आग्रह किया है. बता दें कि अप्रैल माह में ‘मन की बात’ (Mann ki baat) का 100वां एपिसोड होगा. इसे चिह्नित करने के लिए, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, mygovindia के साथ मिलकर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं. इस क्विज में कोई भी हिस्सा ले सकता है. इस क्विज में हिस्सा लेने वाले लोगों को इनाम भी मिलेगा.
मिलेगा 4000 रुपए का इनाम
इस ऑनलाइन क्विज में केवल पांच सवालों के जवाब देकर प्रतिभागी 4,000 रुपए जीत सकते है. शीर्ष 25 विजेताओं में से प्रत्येक को 4000 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा और इसमें हिस्सा लेने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल है. यानी कि अगर आप 17 अप्रैल के बाद क्विज में पार्टिसिपेट करने के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको ये मौका नहीं मिलेगा. इसके लिए पीएम मोदी ने देश के नागरिकों से क्विज में भाग लेने का आग्रह किया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी
पीएम मोदी ने ट्वीट कर देश के नागरिकों से मन की बात @100 क्विज में भाग लेने के लिए आग्रह किया है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि #MannKiBaat क्विज के अंतिम कुछ ही दिन शेष रह गए है. अगर आपने अब तक इसमें भाग नहीं लिया है तो अब जरूर हिस्सा लें और पिछले 99 एपिसोड्स के शानदार सफर को फिर से जिएं, जिसमें प्रेरणादायक सामूहिक प्रयासों पर प्रकाश डाला गया है.
इन नियम-शर्तों के साथ ले सकते हैं हिस्सा
- क्विज अंग्रेजी और हिंदी दोनों में खेला जा सकता है.
- प्रतिभागियों को केवल एक बार खेलने की अनुमति है.
- जैसे ही प्रतिभागी “प्रश्नोत्तरी शुरू करें” बटन पर क्लिक करेगा क्विज़ शुरू हो जाएगा.
- क्विज़ की अधिकतम अवधि 150 सेकंड है और कोई नकारात्मक अंकन नहीं है.
- कई प्रतिभागियों के सही उत्तरों की समान संख्या होने की स्थिति में सबसे कम समय वाले प्रतिभागी को विजेता घोषित किया जाएगा.
- क्विज़ भारत के सभी निवासियों या भारतीय मूल के लोगों के लिए खुला है.
कैसे करना होगा रजिस्ट्रेशन
Take the Mann Ki Baat @ 100 quiz in your preferred regional language and show your love for the program.
— MyGovIndia (@mygovindia) April 10, 2023
Visit https://t.co/8se8aXAm53#MannKiBaat #MannKiBaat100@AkashvaniAIR pic.twitter.com/0d7dpxcGa1
इसके लिए सबसे पहले प्रतिभागियों को Quiz.mygov.in पर विजिट करना होगा. यहां राइट साइड में MannKiBaat@100 एक बॉक्स दिखाई देगा. इसके अलावा प्रतिभागियों को अपना नाम, ई-मेल पता, मोबाइल नंबर और शहर की जानकारी देनी होगी. इसके साथ ही प्रश्नोत्तरी में भाग लेने के लिए एक ही मोबाइल नंबर और ईमेल पते का उपयोग एक से अधिक बार नहीं किया जा सकता है.
(PBNS इनपुट के साथ)
01:08 PM IST