Mann Ki Baat: पीएम ने मांगे 'मन की बात' के लिए सुझाव, इन एप्स की मदद से भेजें आइडिया
Mann Ki Baat:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 नवंबर, 2022 को सुबह 11 बजे होने वाले 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम के आगामी एपिसोड के लिए एक बार फिर लोगों से आइडिया मांगे है.
Mann Ki Baat: पीएम ने मांगे 'मन की बात' के लिए सुझाव, इन एप्स की मदद से भेजें आइडिया
Mann Ki Baat: पीएम ने मांगे 'मन की बात' के लिए सुझाव, इन एप्स की मदद से भेजें आइडिया
PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के आगामी संस्करण के लिए देश के लोगों से विचार और सुझाव मांगे हैं. इस कार्यक्रम का अगला एपिसोड 27 नवंबर को सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर प्रसारित किया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
अपने प्रोग्राम के लिए मांगे सुझाव
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, मैं इस महीने की 27 तारीख को होने वाली #मन की बात के लिए आपके अंतर्दृष्टि पूर्ण विचारों और सुझावों को प्राप्त करने के लिए उत्सुक हूं. संदेश को रिकॉर्ड करने के लिए MyGov, नमो ऐप या डॉयल 1800-11-7800 पर विचारों को साझा किया जा सकता है. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा रविवार को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है. यह कार्यक्रम हर माह के अंतिम रविवार को रेडियो पर प्रसारित किया जाता है.
I look forward to receiving your insightful ideas and suggestions for this month’s #MannKiBaat, which will take place on the 27th. Share them on MyGov, the NaMo App or record your message by dialling 1800-11-7800. https://t.co/20CKcPzdYM
— Narendra Modi (@narendramodi) November 13, 2022
मन की बात के 95 वें संस्करण को संबोधित करेंगे पीएम
पीएम ने 30 अक्टूबर को मन की बात के 94वें संस्करण को संबोधित किया था. इस दौरान पीएम ने पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली और प्रकृति संरक्षण पर जोर दिया था. पीएम ने कहा था कि पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता भारतीय समाज में निहित है. पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता हमारे समाज के हर कण में अंतर्निहित है. हम इसे अपने चारों ओर महसूस कर सकते हैं. देश में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो पर्यावरण की सुरक्षा में जीवन बिताते हैं. गौरतलब है कि मन की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मासिक रेडियो कार्यक्रम है। इसका प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो, डीडी नेशनल और डीडी न्यूज पर किया जाता है.
क्या है मन की बात
'मन की बात' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक मासिक रेडियो प्रसारण है. जिसे पीएम मोदी द्वारा होस्ट किया जाता है. इसमें पीएम मोदी ऑल इंडिया रेडियो, डीडी नेशनल और डीडी न्यूज़ पर देश के लोगों को संबोधित करते हैं.
05:02 PM IST