Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर किया सचेत, साथ ही जी-20 की मिली जिम्मेदारी पर जताया गर्व
Mann Ki Baat: मन की बात (Mann ki Baat) कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, 'आप भी देख रहे हैं कि दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस बढ़ रहा है. इसलिए हमें, मास्क और हाथ धुलने जैसी सावधानियों का और ज्यादा ध्यान रखना है.
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर किया सचेत, साथ ही जी-20 की मिली जिम्मेदारी पर जताया गर्व
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर किया सचेत, साथ ही जी-20 की मिली जिम्मेदारी पर जताया गर्व
PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'मन की बात' में साल 2022 के आखिरी एपिसोड को संबोधित कर रहे हैं.पीएम मोदी ने कहा कि 2022 में हर क्षेत्र में भारत का दमखम देखने को मिला. उन्होंने कहा, '2022 वाकई कई मायनों में बहुत ही प्रेरक रहा, अद्भुत रहा. इस साल भारत ने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किये और इसी वर्ष अमृतकाल का प्रारंभ हुआ. इस साल देश ने नई रफ़्तार पकड़ी, सभी देशवासियों ने एक से बढ़कर एक काम किया. 'पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि पूरी दुनिया में कोविड की ताजा लहर से दहशत है. भारत में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है.
पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर किया सचेत
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लोगों को कोरोना को लेकर सचेत किया. उन्होंने कहा, 'आप भी देख रहे हैं कि दुनिया के कई देशों में कोरोना बढ़ रहा है. इसलिए हमें, मास्क और हाथ धुलने जैसी सावधानियों का और ज्यादा ध्यान रखना है. हम सावधान रहेंगे तो सुरक्षित भी रहेंगे और हमारे उल्लास में कोई रूकावट भी नहीं पड़ेगी.'
पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद
मन की बात (Mann ki Baat) कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया. उन्होंने कहा, 'आज, हम सभी के श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन है. वे एक महान राजनेता थे, जिन्होनें देश को असाधारण नेतृत्व दिया. हर भारतवासी के ह्रदय में उनके लिए एक खास स्थान है.' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे कोलकाता से आस्था जी का एक पत्र मिला है. इस पत्र में उन्होंने हाल की अपनी दिल्ली यात्रा का जिक्र किया है. वे लिखती हैं कि इस दौरान उन्होंने PM Museum देखने के लिए समय निकाला. इस Museum में उन्हें अटल जी की Gallery खूब पसंद आई.'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हर घर तिरंगा अभियान बना इतिहास
पीएम मोदी ने कहा कि साल 2022 में देशवासियों ने एक और अमर इतिहास लिखा है. अगस्त के महीने में चला ‘हर घर तिरंगा’ अभियान भला कौन भूल सकता है. आजादी के 75 वर्ष के इस अभियान में पूरा देश तिरंगामय हो गया. 6 करोड़ से ज्यादा लोगों ने तिरंगे के साथ सेल्फी भेजी. आजादी का ये अमृत महोत्सव अभी अगले साल भी ऐसे ही चलेगा- अमृतकाल की नींव को और मजबूत करेगा.
क्रिसमस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी
पीएम मोदी ने जी-20 पर बात करते हुए कहा कि, इस साल भारत को G-20 समूह की अध्यक्षता की जिम्मेदारी भी मिली है. मैंने पिछली बार इस पर विस्तार से चर्चा भी की थी. साल 2023 में हमें G-20 के उत्साह को नई ऊंचाई पर लेकर जाना है इस आयोजन को एक जन-आंदोलन बनाना है. पीएम बोले, मेरे प्यारे देशवासियों आज दुनियाभर में धूमधाम से क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. ये जीसस क्राइस्ट के जीवन, उनकी शिक्षाओं को याद करने का दिन है. मैं आप सभी को क्रिसमस की ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं.
12:17 PM IST